Weather News : हैदराबाद में पिछले 20 साल से नहीं हुई थी इतनी बारिश, लोगों की घर में रहने की सलाह, पानी में बहती हुई कार पर चढ़ी कार
बंगाल की खाड़ी (bay of bengal weather forecast) में बने गहरे दबाव के कारण आंध्रप्रदेश और तेलंगाना (Andhra Pradesh coast and Telangana) में भारी बारिश हुई और यहां जल-प्रलय जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. खबरों के अनुसार इन दोनों राज्यों में 20 लोगों के मारे जाने की भी खबर है.
बेंगलुरू : बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र अब पश्चिम की ओर बढ़ता जा रहा है. फिलहाल यह कर्नाटक और महाराष्ट्र राज्य पर बना हुआ है जिसके कारण यहां तेज बारिश होगी. अभी डिप्रेशन शोलापुर के आसपास बना हुआ है. मंगलवार से बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव के कारण आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश हुई और यहां जल-प्रलय जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. खबरों के अनुसार इन दोनों राज्यों में 20 लोगों के मारे जाने की भी खबर है.
आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. हैदराबाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पानी में बहती हुई एक कार आकर दूसरे कार से टकराती जाती है और कार के ऊपर कार चढ़ जाती है. बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बताया जा रहा है कि पिछले 20 सालों में हैदराबाद में इतनी बारिश कभी नहीं हुई थी. सरकार ने लोगों को घर पर रहने की सलाह दी है. आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश से जुड़ी हर Hindi News अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
#WATCH Telangana: A car collides with other cars after getting washed away in New Bowenpally area of Hyderabad.
Heavy downpour has created a flood-like situation in several areas of the state capital. pic.twitter.com/y9nfe09VIO
— ANI (@ANI) October 14, 2020
सड़कें नदी जैसी बन गयी हैं और उनका बहाव इतना तेज है कि जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बारिश के कारण लोगों का सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया है जिसके कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. हैदराबाद के कई निचले इलाके में पानी भर गया है जिसके कारण लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. खैराताबाद, टोली चौकी, बोरबंदा, सिकंद्राबाद, अंबेरपेट, एल्बीनगर, वनस्थलीपुरम, हयातनगर और अब्दुल्लापुर इलाक़ों में तेज़ बारिश से हालात काफी ख़राब हैं.
Posted By : Rajneesh Anand