Tractor March Violence : 26 जनवरी को कैसे लाल किले तक पहुंचा दीप सिद्धू ? क्राइम सीन रीक्रिएट कर रही है पुलिस
Red Fort Violence : देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को हुई हिंसा (Delhi Tractor March) के मामले में गिरफ्तार दीप सिद्धू (Red Fort, Deep Sidhu) और इकबाल सिंह को आज क्राइम ब्रांच की टीम चाणक्यपुरी से लाल किला लेकर जाने की तैयारी में है.
-
-क्राइम सीन रीक्रिएट करने की तैयारी में पुलिस
-
-दिल्ली में 26 जनवरी को हुई हिंसा की जांच
-
-दीप सिद्धू को क्राइम ब्रांच की टीम चाणक्यपुरी से लाल किला लेकर जाएगी
देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को हुई हिंसा (Delhi Tractor March) के मामले में गिरफ्तार दीप सिद्धू (Red Fort, Deep Sidhu) और इकबाल सिंह को आज क्राइम ब्रांच की टीम चाणक्यपुरी से लाल किला लेकर पहुंची है. यहां गणतंत्र दिवस के दिन हुई घटना के सीन को रीक्रिएट किया जा रहा है. गौर हो कि पूछताछ के दौरान दीप सिद्धू ने दावा किया कि वह भावुक हो गया था जिसके बाद किसानों के साथ जुड़ गया था. उसे करनाल बाइपास से गिरफ्तार किया गया था.
दीप सिद्धू ने क्या कहा : गणतंत्र दिवस पर लाल किले में हुई हिंसा को लेकर गिरफ्तार किये गये अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू ने पुलिस को बताया कि उसका कोई ‘‘बुरा इरादा” नहीं था और जैसे सभी वहां जा रहे थे तो वह भी चला गया था. इस संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने सिद्धू से उसके ठिकानों और 26 जनवरी को लालकिले में कृत्य के बारे में पूछताछ की है. आपको बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने गत मंगलवार को सिद्धू को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था.
सिंघू बॉर्डर पर अपनी मौजदूगी से इनकार : गिरफ्तारी के बाद दीप सिद्धू को अपराध शाखा के हवाले कर दिया गया था जो ऐतिहासिक लालकिले में हुई हिंसा और अराजकता से जुड़े मामले की जांच कर रही है. एक अधिकारी के अनुसार पुलिस हिरासत के पहले दिन पूछताछ इस पर केंद्रित रही कि वह कैसे लालकिला पहुंचा और वहां उस दिन उसने क्या किया. सिद्धू ने शुरू में 25 जनवरी को सिंघू बॉर्डर पर अपनी मौजदूगी से इनकार किया लेकिन जब उसे पुलिस ने सबूत दिखाया तो उसने माना कि वह किसान प्रदर्शन स्थल पर था लेकिन वह वहां से थोड़ी दूरी पर सोया था. अभिनेता-कार्यकर्ता ने दावा किया कि जब वह 26 जनवरी को जगा तो उसके मोबाइल फोन पर लोगों के लालकिले की ओर बढ़ने के बारे में तीन मिस्ड कॉल और संदेश थे ,तो वह भी अपने तीन दोस्तों के साथ वहां पहुंच गया.
भीड़ को नहीं उकसाया : दीप सिद्धू ने कहा कि वह 26 जनवरी को दिन के 11 बजे अपने दोस्तों के साथ गाड़ी से सिंघू बार्डर से चला और एक बजे लाल किला पहुंचा. उसने कहा कि हिंसा फैलने के बाद वह उसी गाड़ी से लौट आया. अधिकारी के अनुसार जब उससे लालकिले पर झंडा फहराने के बारे में पूछा गया तो उसने अपनी संलिप्तता से इनकार किया और दावा किया कि उसने भीड़ को नहीं उकसाया.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar