दीपक मित्तल कतर में और पीयूष श्रीवास्तव होगें बहरीन में भारत के अगले राजदूत
विदेश मंत्रालय ने मंत्रालय में सयुक्त सचिव दीपक मित्तल को कतर में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया है वहीं दूसरी ओर मंत्रालय में सचिव पीयूष श्रीवास्तव को बहरीन में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया है.
नयी दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने मंत्रालय में सयुक्त सचिव दीपक मित्तल को कतर में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया है वहीं दूसरी ओर मंत्रालय में सचिव पीयूष श्रीवास्तव को बहरीन में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया है.
इसके साथ ही विदेश मंत्रालय की सयुक्त सचिव नम्राता एस कुमार स्लोवेनिया गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया है और फिलीपींस गणराज्य में भारत के राजदूत जयदीप मजूमदार को ऑस्ट्रिया में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है. वहीं दूसरी ओर टीएस तिरुमूर्ति वर्तमान में मंत्रालय में सचिव, न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के अगले राजदूत / स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किए गए हैं.
Namrata S. Kumar, Joint Secretary in the Ministry, has been appointed as the next Ambassador of India to the Republic of Slovenia and Jaideep Mazumdar, Ambassador of India to the Republic of Philippines, has been appointed as next Ambassador of India to Austria: MEA https://t.co/cmmaAbZcHr
— ANI (@ANI) April 29, 2020
ऑस्ट्रिया में सरकारी खर्चे पर रह रही थी भारत की राजदूत, सरकार ने बुलाया बापस
भारत ने ऑस्ट्रिया में राजदूत के तौर पर तैनात रेनू पाल को वापस बुला लिया है. बताया जा रहा है कि रेनू ने अपने नाम पर 15 लाख रुपए का अपार्टमेंट किराए पर लिया हुआ था. विदेश मंत्रालय ने पाया है कि उन्होंने सरकारी फंड में कई तरह की अनियमितताएं बरतीं और उन पर वित्तीय हेराफेरी का भी आरोप लगा है