16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajnath Singh: अब एयरक्राफ्ट, राइफल, आर्टिलरी गन, राडार नहीं होगा आयात, आत्मनिर्भर भारत के लिए रक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान

Rajnath Singh, Raksha mantri Announcement: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज महत्वपूर्ण ऐलान किया है. राजनाथ सिंह ने कहा है कि रक्षा मंत्रालय अब आत्मनिर्भर भारत पहल में एक बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार है. रक्षा उत्पादन के मामले में स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने और सेना की आत्मनिर्भरता बढ़ाने के मकसद से रक्षा मंत्रालय 101 से ज्यादा रक्षा वस्तुओं पर एम्बार्गो यानी आयात पर प्रतिबंध लगाएगा.

Rajnath Singh, Raksha mantri Announcement: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज महत्वपूर्ण ऐलान किया है. राजनाथ सिंह ने कहा है कि रक्षा मंत्रालय अब आत्मनिर्भर भारत पहल में एक बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार हो रहा है. रक्षा उत्पादन के मामले में स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने और सेना की आत्मनिर्भरता बढ़ाने के मकसद से रक्षा मंत्रालय 101 से ज्यादा रक्षा वस्तुओं पर एम्बार्गो यानी आयात पर प्रतिबंध लगाएगा.

रक्षा मंत्री ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और बताया कि बताया कि इन वस्तुओं की सूची रक्षा मंत्रालय ने सभी संबंधित पक्षों से कई बार परामर्श करने के बाद तैयार किया है. इसमें सशस्त्र सेनाओं, निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग भी शामिल है ताकि वर्तमान और भविष्य में युद्ध उपकरणों को तैयार करने की क्षमता का आकलन किया जा सके.

Also Read: Raksha mantri Announcement: रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, 101 उपकरणों के आयात पर रोक, रक्षा मंत्री ने किया ऐलान

चर्चा के बाद जो 101 वस्तुओं की सूची तैयार की गई है जिसमें सिर्फ आम चीजें ही शामिल नहीं है बल्कि कुछ उच्च तकनीक वाले हथियार भी हैं जैसे आर्टिलरी गन, असॉल्ट राइफल्स, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, राडार और दूसरी चीजें हैं जो देश की रक्षा सेवा की जरूरतों को पूरा करती है. उन्होंने अगले 6-7 साल के लिए रक्षा मंत्री ने घरेलू रक्षा उद्योग को चार लाख करोड़ के कॉंट्रैक्ट देने की बात कही है.

भारतीय रक्षा उद्योग को मिलेंगे बड़े अवसर

राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि सरकार देश में रक्षा संबंधी निर्माण बढ़ाने के लिए 101 उपकरणों के आयात पर रोक लगाएगी और इस फैसले से भारतीय रक्षा उद्योग को बड़े अवसर मिलेंगे. उन्होंने बताया कि 101 रक्षा वस्तुओं के आयात पर रोक लगाने की योजना 2020 से 2024 के बीच चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वित होगी. आयात पर प्रतिबंध के लिए चिह्नित सैन्य वस्तुओं के घरेलू स्तर पर उत्पादन की समयसीमा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे तथा आयात पर प्रतिबंध के लिए और भी रक्षा उपकरणों को चरणबद्ध तरीके से चिह्नित किया जाएगा.

रक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार ने 2020-21 के लिए पूंजीगत खरीद बजट को घरेलू और विदेशी खरीद के बीच दो भागों में आवंटित किया है. सिंह ने कहा कि बजट 2020-21 में घरेलू पूंजीगत खरीद के लिए करीब 52,000 करोड़ रुपये का अलग से बजट तैयार किया गया है

Posted by: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें