India-Japan Relations: रक्षा और विदेश मंत्री आज से जापान दौरे पर, टू प्लस टू वार्ता में लेंगे हिस्सा
दोनों मंत्री अपने समकक्षों के साथ रक्षा मंत्रालयी बैठक और विदेश मंत्रियों के रणनीतिक संवाद में भी हिस्सा लेंगे. इस दौरान वे जापान के रक्षा मंत्री यासुकाजु हमादा और विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी से बातचीत करेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस सप्ताह टू प्लस टू संवाद में भाग लेने के लिए जापान जाएंगे जहां वह अपने जापानी समकक्षों के साथ वार्ता करेंगे. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि वार्ता के दौरान दोनों पक्ष द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने के नए तरीके तलाशेंगे. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर सात सितंबर से 10 सितंबर तक, द्वितीय भारत-जापान ‘टू प्लस टू’ मंत्रालयी बैठक में आधिकारिक तौर पर शामिल होंगे.
Defence Minister Rajnath Singh, EAM Jaishankar to visit Tokyo for India-Japan 2+2 Ministerial Meeting tomorrow
Read @ANI Story | https://t.co/jAH8PsmIIE#RajnathSingh #DefenceMinister #JaiShankar #Japan pic.twitter.com/UkaZ3yms6U
— ANI Digital (@ani_digital) September 6, 2022
दोनों मंत्री राणनीतिक संवाद में लेंगे हिस्सा
बयान के अनुसार, दौरे के दौरान, दोनों मंत्री अपने समकक्षों के साथ रक्षा मंत्रालयी बैठक और विदेश मंत्रियों के रणनीतिक संवाद में भी हिस्सा लेंगे. इस दौरान वे जापान के रक्षा मंत्री यासुकाजु हमादा और विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी से बातचीत करेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और जापान के बीच रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन के प्रति सम्मान के साझा मूल्यों पर आधारित है.
जापान ने की थी भारत में निवेश की घोषणा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फिलहाल मंगोलिया की तीन दिवसीय यात्रा पर है, वे इस दौरे की समाप्ति के बाद वह जापान जाएंगे. वार्षिक भारत-जापान शिखर सम्मेलन में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की भारत यात्रा के पांच महीने से ज्यादा समय बाद ‘टू प्लस टू’ संवाद आयोजित किया जा रहा है. नयी दिल्ली में शिखर वार्ता के दौरान, किशिदा ने भारत में अगले पांच वर्ष तक 3,20,000 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की थी.
Also Read: जापान में बोले पीएम मोदी: समस्या कितनी ही बड़ी क्यों न हो, भारत उसका समाधान ढूंढ़ता है
इन अहम मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद
टू प्लस टू संवाद में दोनों पक्षों द्वारा रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को और विस्तार देने के तरीकों पर चर्चा करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हो रहे घटनाक्रम पर बातचीत करने की उम्मीद है. जापान के साथ भारत ने 2019 में टू प्लस टू संवाद की शुरुआत की थी. भारत कुछ देशों के साथ ही टू प्लस टू संवाद आयोजित करता है जिसमें अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और रूस शामिल हैं.
(इनपुट- भाषा)