18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू से राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को दो टूक, कहा- PoK भारत का हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने PoK को लेकर बड़ा बयान दिया है. जम्मू में नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोगों को पीओके में ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है.

Rajnath Singh On PoK: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर बड़ा बयान दिया है. राजनाथ सिंह ने जम्मू में नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों को पीओके में ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर में जो जुल्म ढाया जा रहा है, उसी से मांग उठेगी कि हमको भारत में मिलना है.

पीओके भारत का हिस्सा था, है और आगे भी रहेगा

राजनाथ सिंह ने कहा कि पीओके के लोग देख रहे हैं कि भारत के जम्मू-कश्मीर में रह रहे लोग अमन और चैन की जिंदगी बिता रहे हैं. जबकि, पीओके में पाकिस्तान सरकार लोगों पर जुल्म पर जुल्म और नाइंसाफी करती है. इससे वहां के लोगों को तकलीफ होती है. रक्षा मंत्री ने आगे कहा, पीओके पर सिर्फ गैर कानूनी कब्जा कर लेने से पाकिस्तान का अधिकार नहीं बन जाता. भारत की संसद में पीओके को लेकर एक सर्व सम्मत प्रस्ताव पारित है. पीओके भारत का हिस्सा था, है और आगे भी रहेगा.


पीओके में हम लोगों को ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है और इसको लेकर संसद में तीन प्रस्ताव पारित किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों को पीओके में ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है. पीओके में लोगों पर जो जुल्म ढाया जा रहा है उसी से यह मांग उठेगी कि हमको भारत में मिलना है. राजनाथ सिंह ने कहा कि आपने भी कई बार देखा होगा, पीओके के लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाते हैं. वहां के लोग भी मांग करते हैं कि उन्हें भारत में शामिल होना है. यह कोई छोटी बात नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें