18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान पर राजनाथ सिंह का तंज, कहा- जो सड़क तक नहीं बना सकता वो अपनी संप्रभुता की रक्षा कैसे करेगा

राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय के केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा आयोजित आर्म्ड फोर्स फ्लैग CSR कॉन्क्लेव में पाकिस्तान का बिना नाम लिए कहा कि जो देश अपनी संप्रभुता की रक्षा कर पाने में समर्थ नहीं होते उनकी हालत हमारे पड़ोसी देश जैसी है.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर जमकर हमला किया है. राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय के केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा आयोजित आर्म्ड फोर्स फ्लैग CSR कॉन्क्लेव में पाकिस्तान का बिना नाम लिए कहा कि जो देश अपनी संप्रभुता की रक्षा कर पाने में समर्थ नहीं होते उनकी हालत हमारे पड़ोसी देश जैसी है. जो न खुद अपनी सड़क बना सकते हैं न उस पर चल सकते हैं न खुद व्यापार कर सकते हैं न ही किसी को व्यापार करने से रोक सकते हैं.

कॉन्क्लेव में रक्षामंत्री ने आगे कहा कि उन्होंने आगे कहा कि सन 1962 के युद्ध में राष्ट्र के आह्वान पर इस देश की जनता ने ‘गर्म ऊन से लेकर गर्म खून’ तक का खुशी-खुशी दान कर दिया था. रुपए-पैसे, गहने की तो कोई गिनती नहीं थी. यह है राष्ट्र के प्रति हमारी भावना. उन्होंने कहा कु कुछ सालों से फ्लैग डे फंड में कई गुना की बढ़ोतरी हुई है.

Also Read: Farmers Protest: दिल्ली-NCR के बॉर्डरों से किसानों को हटाने के लिए एडवोकेट ने सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा, दायर की PIL

राजनाथ सिंह ने कहा कि आप लोगों का यह सहयोग आपको उन स्वतंत्रता सेनानी उद्योगपतियों की कतार में लाकर खड़ा कर देता है जिन्हें आज हम स्वतंत्रता संग्राम में उनकी सेवा, समर्पण और सहयोग के कारण याद करते हैं. रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि कि जिस समय कोरोना अपने पांव पसार रहा था, और हम असहाय होकर अपने घरों में बैठ गए थे. उस समय भी हमारे वीर जवान निडर होकर पूरे जोश और बहादुरी से सीमाओं की सुरक्षा में लगे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें