पाकिस्तान पर राजनाथ सिंह का तंज, कहा- जो सड़क तक नहीं बना सकता वो अपनी संप्रभुता की रक्षा कैसे करेगा
राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय के केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा आयोजित आर्म्ड फोर्स फ्लैग CSR कॉन्क्लेव में पाकिस्तान का बिना नाम लिए कहा कि जो देश अपनी संप्रभुता की रक्षा कर पाने में समर्थ नहीं होते उनकी हालत हमारे पड़ोसी देश जैसी है.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर जमकर हमला किया है. राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय के केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा आयोजित आर्म्ड फोर्स फ्लैग CSR कॉन्क्लेव में पाकिस्तान का बिना नाम लिए कहा कि जो देश अपनी संप्रभुता की रक्षा कर पाने में समर्थ नहीं होते उनकी हालत हमारे पड़ोसी देश जैसी है. जो न खुद अपनी सड़क बना सकते हैं न उस पर चल सकते हैं न खुद व्यापार कर सकते हैं न ही किसी को व्यापार करने से रोक सकते हैं.
#WATCH: "…Countries who fail to protect their sovereignty become like our neighbouring nation-who can't build their roads on their own, nor walk on them, not even have trade on their own or stop someone from trading..," says Defence Minister at Armed Forces Flag Day CSR Webinar pic.twitter.com/3u5FjihvRv
— ANI (@ANI) December 4, 2020
कॉन्क्लेव में रक्षामंत्री ने आगे कहा कि उन्होंने आगे कहा कि सन 1962 के युद्ध में राष्ट्र के आह्वान पर इस देश की जनता ने ‘गर्म ऊन से लेकर गर्म खून’ तक का खुशी-खुशी दान कर दिया था. रुपए-पैसे, गहने की तो कोई गिनती नहीं थी. यह है राष्ट्र के प्रति हमारी भावना. उन्होंने कहा कु कुछ सालों से फ्लैग डे फंड में कई गुना की बढ़ोतरी हुई है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि आप लोगों का यह सहयोग आपको उन स्वतंत्रता सेनानी उद्योगपतियों की कतार में लाकर खड़ा कर देता है जिन्हें आज हम स्वतंत्रता संग्राम में उनकी सेवा, समर्पण और सहयोग के कारण याद करते हैं. रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि कि जिस समय कोरोना अपने पांव पसार रहा था, और हम असहाय होकर अपने घरों में बैठ गए थे. उस समय भी हमारे वीर जवान निडर होकर पूरे जोश और बहादुरी से सीमाओं की सुरक्षा में लगे हुए थे.