Defense Expo: दुनिया देखेगी भारत की ताकत, मंथन समारोह में बोले राजनाथ सिंह- देश में प्रतिभा की कमी नहीं
Defense Expo 2022: राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत न सिर्फ जनसांख्यिकी के दृष्टिकोण से बल्कि दिमाग से हमारा देश दुनिया का सबसे युवा देश है. इसकी सोच नई है, इसके लक्ष्य नए हैं और इसलिए नए उद्देश्यों की ओर जाने वाले रास्ते भी नए होने चाहिए.
Defense Expo 2022: गुजरात के गांधीनगर में आयोजित मंथन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गुजरात से लेकर असम और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. उन्हें पहचानने, परिष्कृत करने और राष्ट्र की प्रगति से जोड़ने की जरूरत है. राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के सम्मिलित प्रयासों से आने वाले समय में भारतीय रक्षा क्षेत्र विश्व में अग्रणी होगा.
Gujarat | There's no dearth of talent in our country from Gujarat to Assam, and from Kashmir to Kanyakumari. There is a need to identify them, refine them, and link them with the progress of the nation: Defense Minister at ‘Manthan’ ceremony in Gandhinagar pic.twitter.com/gLQsGLLefX
— ANI (@ANI) October 18, 2022
भारत दुनिया का सबसे युवा देश: मंथन कार्यक्रम में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत न सिर्फ जनसांख्यिकी के दृष्टिकोण से बल्कि दिमाग से हमारा देश दुनिया का सबसे युवा देश है. इसकी सोच नई है, इसके लक्ष्य नए हैं और इसलिए नए उद्देश्यों की ओर जाने वाले रास्ते भी नए होने चाहिए.
Gujarat | India's the youngest country in the world today, not only from a demographic point of view but also from the mind. Its thinking is new, its goals are new & so the paths leading to new objectives should also be new: Defence Minister at ‘Manthan’ ceremony in Gandhinagar pic.twitter.com/I03n5wHPej
— ANI (@ANI) October 18, 2022
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के लिए यह खुशी की बात है कि iDEX देश के लिए काफी अच्छा काम कर रहा है. यह भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल में से एक है. उन्होंने कहा कि इसे डेफ-एक्सपो 2018 के दौरान पीएम ने लॉन्च किया था. इसकी उत्कृष्टता के कारण, इसे पिछले साल प्रधान मंत्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
Gujarat | iDEX is one of the important initiatives towards making India self-reliant&self-sufficient. It was launched by PM during Def-Expo 2018. Due to its excellence, it was awarded Prime Minister's Award last year: Defence Min Rajnath Singh at ‘Manthan’ ceremony in Gandhinagar pic.twitter.com/gqkRtnJBGK
— ANI (@ANI) October 18, 2022
गौरतलब है कि गुजरात के गांधीनगर में आज यानी मंगलवार से डिफेंस एक्सपो का 12वां संस्करण भी शुरू हो गया है. पीएम मोदी ने इस रक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. यह प्रदर्शनी 22 अक्टूबर तक चलेगी जिसमें रक्षा उत्पादों को प्रदर्शित की जाएगी. इस प्रदर्शनी में एक उभरती हुई शक्ति के रूप में भारत को देखने का मौका मिलेगा.
Also Read: Omicron: ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट BF.7 भारत के लिए खतरनाक! स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने की बैठक