Loading election data...

Defense Expo: दुनिया देखेगी भारत की ताकत, मंथन समारोह में बोले राजनाथ सिंह- देश में प्रतिभा की कमी नहीं

Defense Expo 2022: राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत न सिर्फ जनसांख्यिकी के दृष्टिकोण से बल्कि दिमाग से हमारा देश दुनिया का सबसे युवा देश है. इसकी सोच नई है, इसके लक्ष्य नए हैं और इसलिए नए उद्देश्यों की ओर जाने वाले रास्ते भी नए होने चाहिए.

By Pritish Sahay | October 18, 2022 6:28 PM
an image

Defense Expo 2022: गुजरात के गांधीनगर में आयोजित मंथन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गुजरात से लेकर असम और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. उन्हें पहचानने, परिष्कृत करने और राष्ट्र की प्रगति से जोड़ने की जरूरत है. राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के सम्मिलित प्रयासों से आने वाले समय में भारतीय रक्षा क्षेत्र विश्व में अग्रणी होगा.

भारत दुनिया का सबसे युवा देश: मंथन कार्यक्रम में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत न सिर्फ जनसांख्यिकी के दृष्टिकोण से बल्कि दिमाग से हमारा देश दुनिया का सबसे युवा देश है. इसकी सोच नई है, इसके लक्ष्य नए हैं और इसलिए नए उद्देश्यों की ओर जाने वाले रास्ते भी नए होने चाहिए.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के लिए यह खुशी की बात है कि iDEX देश के लिए काफी अच्छा काम कर रहा है. यह भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल में से एक है. उन्होंने कहा कि इसे डेफ-एक्सपो 2018 के दौरान पीएम ने लॉन्च किया था. इसकी उत्कृष्टता के कारण, इसे पिछले साल प्रधान मंत्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.

गौरतलब है कि गुजरात के गांधीनगर में आज यानी मंगलवार से डिफेंस एक्सपो का 12वां संस्करण भी शुरू हो गया है. पीएम मोदी ने इस रक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. यह प्रदर्शनी 22 अक्टूबर तक चलेगी जिसमें रक्षा उत्पादों को प्रदर्शित की जाएगी. इस प्रदर्शनी में एक उभरती हुई शक्ति के रूप में भारत को देखने का मौका मिलेगा. 

Also Read: Omicron: ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट BF.7 भारत के लिए खतरनाक! स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने की बैठक

Exit mobile version