Rajnath Singh Covid Positive: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव, घर में क्वारंटीन

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि चिकित्सकों की एक टीम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आराम करने की सलाह दी है. मंत्रालय ने कहा कि वह आज दिल्ली में भारतीय वायुसेना के कमांडरों के सम्मेलन में शरीक होने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण ऐसा नहीं कर पाएंगे.

By ArbindKumar Mishra | April 20, 2023 2:09 PM
an image

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इधर खबर आ रही है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. फिलहाल राजनाथ सिंह घर में पृथकवास में हैं और उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं.

डॉक्टरों की टीम ने राजनाथ सिंह को आराम करने की दी सलाह

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि चिकित्सकों की एक टीम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आराम करने की सलाह दी है. मंत्रालय ने कहा कि वह आज दिल्ली में भारतीय वायुसेना के कमांडरों के सम्मेलन में शरीक होने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण ऐसा नहीं कर पाएंगे.

Also Read: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन को दी चेतावनी, कहा- हर आपात स्थिति से निपटने में सक्षम है भारत की सेना

देश में आठ महीने में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 12,591 नये मामले

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,591 नये मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.48 करोड़ हो गई. पिछले करीब आठ महीने समाने आए ये सर्वाधिक मामले हैं. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 65,286 पर पहुंच गई है.

कोरोना से पिछले 24 घंटे में 40 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से 40 मरीजों की मौत हो गयी है. जिससे देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,230 हो गई.

भारत में संक्रमण की दैनिक दर 5.46 प्रतिशत

रिपोर्ट के अनुसार भारत में संक्रमण की दैनिक दर 5.46 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 5.32 प्रतिशत है. देश में अभी 65,286 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है. भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,42,61,476 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है.

Exit mobile version