भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को पिथौरागढ़ दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे. यहां से उन्होंने बीजेपी के शहीद सम्मान समारोह का भी आगाज किया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को चेताया और पलटवार की धमकी भी दी. बता दें उत्तराखंड में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसे देखते हुए सियासी हलचल तेज हो गई है.
Pakistan makes all efforts to destabilize peace in India but we have sent a clear message to them that we will hit back. This is a new and powerful India: Defence Minister Rajnath Singh in Pithoragarh. pic.twitter.com/25cjh9uW7m
— ANI (@ANI) November 20, 2021
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिथौरागढ़ पहुंच कर सबसे पहले शहीद कुंडल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही शहीद के माता पिता से भी मिले. वहीं अपने संबोधन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘पाकिस्तान भारत में शांति को अस्थिर करने के लिए हर संभव प्रयास करता है लेकिन हमने उन्हें स्पष्ट संदेश दिया है कि हम पलटवार करेंगे. यह एक नया और शक्तिशाली भारत है’. उन्होंने कहा कि18 नवंबर को मैं रेजांग एलए गया जहां मुझे बताया गया कि कुमाऊं बटालियन के 124 जवानों द्वारा किए गए चमत्कार के बारे में… इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. मुझे बताया गया कि 114 जवान शहीद हुए, लेकिन उन्होंने 1200 से अधिक चीनी सैनिकों को मार डाला.
#WATCH | On Nov 18, I went to Rezang LA where I was told that about the miracle done by 124 jawans of Kumaon Battalion…It can never be forgotten. I was told that 114 jawans were martyred, but they killed over 1200 Chinese soldiers: Defence Minister Rajnath Singh in Pithoragarh pic.twitter.com/eDq5QiDB2l
— ANI (@ANI) November 20, 2021
शहीद सम्मान समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, सांसद अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल मौजूद रहे.
बता दें कि शहीद सम्मान समारोह का आगाज करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में चार धाम है अगर सैन्य धाम बना तो ये पांचवां धाम होगा. इस धाम में शहीदों के घरों की मिट्टी होगी. सैन्य धाम में शहीदों और उनके गांवों के नाम भी लिखे जाएंगे. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट उत्तराखंड में पांचवें धाम के रूप में सैन्य धाम बनाने के लिए जिला प्रशासन ने पुरुकुल में भूमि हस्तांतरित कर दी है. सैन्य धाम में एक भव्य स्मारक के साथ म्यूजियम, बहादुरी पदक गैलरी, महत्वपूर्ण लड़ाइयों का विवरण और सेना से जुड़े दूसरे कई साजो सामान की भी प्रदर्शित किया जाएगा.