Loading election data...

भारत चीन सीमा पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे शस्त्र पूजा

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस दशहरा में भारत- चीन नियंत्रण रेखा पर शस्त्र पूजा करेंगे. रक्षा मंत्री ने यह फैसला सेना के जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए लिया है. सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिक्किम में वास्तविक नियंत्रण रेखा ( एलएसी ) के दौरे पर रहेंगे वहीं शस्त्र पूजन का कार्य भी पूरा किया जायेगा. यह दौरा 23- 24 अक्टूबर को प्रस्तावित है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2020 3:47 PM

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस दशहरा में भारत- चीन नियंत्रण रेखा पर शस्त्र पूजा करेंगे. रक्षा मंत्री ने यह फैसला सेना के जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए लिया है. सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिक्किम में वास्तविक नियंत्रण रेखा ( एलएसी ) के दौरे पर रहेंगे वहीं शस्त्र पूजन का कार्य भी पूरा किया जायेगा. यह दौरा 23- 24 अक्टूबर को प्रस्तावित है.

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कई सड़क परियोजनाओं का उद्धाटन और शुभारंग करेंगे. इसमें कई तरह के पुल का उद्धाटन भी शामिल है. यहां कई सड़क औऱ पुल का निर्माण हुआ है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का यह दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण होगा.

खासकर चीन को यह सीधा सकेंत होगा कि वह भारत से बिना वजह उलझना छोड़ दे. एलएसी पर चीन और भारत के बीच लंबे वक्त से तनाव चल रहा है. हिंसक झड़प में दोनों देशों को नुकसान हुआ है.

भारत चीन के साथ अपने बिगड़ते संबंध को देखते हुए इन इलाकों में अपनी स्थिति और मजबूत कर रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) द्वारा बनाए गए 44 पुलों का उद्घाटन पहले ही किया.

गौरतलब है कि चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच भारत ने हर स्थिति से निपटने के लिए 102 पुलों के निर्माण की योजना बनायी है. अबतक देश में 54 पुल बनाये जा चुके हैं. पांच महीने से जारी गतिरोध के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि चीन ने भारत की उत्तरी सीमा पर 60,000 सैनिक तैनात किये हैं.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version