दो दिन पहले पाकिस्तान के खानेवाल जिले में भारत की ओर से भूलवश फायर की गयी एक मिसाइल गिरी थी, जिसपर इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के प्रभारी के समक्ष पाकिस्तान ने अपना विरोध दर्ज कराया और इसे उनके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन बताया गया.
भारत ने आज इस संदर्भ में जानकारी दी कि दो दिन पहले पाकिस्तान में गिरी मिसाइल तकनीकी खराबी के कारण नियमित रखरखाव के दौरान दुर्घटनावश चल गई थी. एक दिन पहले पाकिस्तान ने कहा था कि तेज गति से उड़ान वाली एक वस्तु पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में पहुंची और खानेवाल जिले में मियां चन्नू इलाके के पास गिर गई.
इस घटना की जांच के लिए रक्षा मंत्रालय ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है. बृहस्पतिवार रात, पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के प्रभारी को उड़ने वाली भारतीय सुपर-सोनिक वस्तु द्वारा उसके हवाई क्षेत्र के कथित उल्लंघन के बारे में अपना विरोध दर्ज कराया.
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, तकनीकी खराबी के कारण नौ मार्च को नियमित रखरखाव के दौरान दुर्घटनावश एक मिसाइल चल गई. भारत सरकार ने दुर्घटनावश मिसाइल चल जाने की घटना को गंभीरता से लिया है और उच्च स्तरीय कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिये हैं. बयान में कहा गया, पता चला है कि मिसाइल पाकिस्तान के एक इलाके में गिरी. यह घटना अत्यंत खेदजनक है, राहत की बात है कि कोई जनहानि नहीं हुई.
घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए लोगों ने कहा कि जांच टीम घटना के सभी संभावित पहलुओं की जांच करेगी. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने बृहस्पतिवार शाम दावा किया कि 124 किलोमीटर की दूरी से एक वस्तु भारत की ओर से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में पहुंची थी और यह मियां चन्नू इलाके में गिर गई.
शाम छह बजकर 43 मिनट पर पाकिस्तान वायु सेना के वायु रक्षा संचालन केंद्र ने भारतीय क्षेत्र से आई एक तेज गति से उड़ने वाली वस्तु का संज्ञान लिया. यह वस्तु शाम छह बजकर 50 मिनट पर पाकिस्तानी क्षेत्र में मियां चन्नू इलाके में गिर गयी. भारतीय अधिकारियों ने मिसाइल का नाम नहीं बताया, लेकिन पाकिस्तानी सेना द्वारा दिए गए विवरण से संकेत मिलता है कि यह ब्रह्मोस मिसाइल हो सकती है. हालांकि अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. इफ्तिखार ने कहा कि पाकिस्तान वायु सेना ने वस्तु के भारत में सिरसा के पास अपने मूल स्थान से मियां चन्नू के पास उसके गंतव्य बिंदु तक उड़ान के पूरे पथ की लगातार निगरानी की.