Minor girl rape : राहुल गांधी की ट्वीट पर टि्वटर ने लिया एक्शन, राजनीति तेज

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. पहचान उजागर करने को लेकर उन पर नेताओं ने निशाना साधा दूसरी तरफ टि्वटर ने इस तस्वीर को हटा दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2021 7:45 AM

राहुल गांधी के एक ट्वीट को टि्वटर ने हटा दिया है. इस ट्वीट में राहुल गांधी ने एक तस्वीर शेयर की थी. दिल्ली में कथित तौर पर गैंगरेप के बाद हत्या के शिकार बच्ची के परिजनों के साथ थे. दिल्ली में कथित तौर पर नौ साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हुई हत्या के मामले में राहुल गांधी निशाने पर आ गये हैं.

Minor girl rape : राहुल गांधी की ट्वीट पर टि्वटर ने लिया एक्शन, राजनीति तेज 2

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. पहचान उजागर करने को लेकर उन पर नेताओं ने निशाना साधा दूसरी तरफ टि्वटर ने इस तस्वीर को हटा दिया है.

Also Read: पेगासस मामला: सांसद ने पूछा सवाल, सरकार ने कहा नहीं दे सकते जवाब

इस तस्वीर में वह बच्ची के माता – पिता के साथ नजर आ रहे थे. यह मुलाकात गाड़ी के अंदर हुई थी जिसमें पीड़ित महिला ने राहुल गांधी का हाथ पकड़ रखा था और अपना दर्द बता रही थी. इस तस्वीर में माता पिता का चेहरा साफ नजर आ रहा था.

कांग्रेस नेता ने ट्विटर पर लिखा था , “माता-पिता के आंसू सिर्फ एक बात कह रहे हैं- उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हकदार है और इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूं.”इस मामले ने सियासी रंग भी ले लिया है. सियासी आरोप-प्रत्यारोप का खेल भी खूब चल रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.

Also Read: क्या हल हो गया असम – मिजोरम के बीच का विवाद, पढ़ें किन मुद्दों पर बनी सहमति

गौरतलब है कि दिल्ली कैंट के पुरानी नांगल गांव के श्मशान घाट में 9 साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म और हत्या कर दी गयी. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चारों आरोपी पुजारी राधेश्याम, सलीम, लक्ष्मीनारायण, कुलदीप शामिल.

Next Article

Exit mobile version