17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में यह क्या हो रहा है? सुशील गुप्ता को हिरासत में लेने की खबर पर भड़के अरविंद केजरीवाल

देश की राजधानी दिल्ली में आप कार्यकर्ताओं से भरी बसों को हिरासत में लिया जा रहा है. आप कार्यालय के बाहर सैकड़ों अर्धसैनिक बल कर्मी तैनात हैं. जानें आज दिल्ली में क्यों है इतनी गहमा-गहमी

दिल्ली में आज राजनीतिक गहमा-गहमी का माहौल है. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई ”धोखाधड़ी” के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) प्रदर्शन कर रही है. इस बीच खबर है कि प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता को हिरासत में लिया गया है. इससे पहले आज के प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई ”धोखाधड़ी” के खिलाफ बीजेपी के मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन में भाग लेने आ रहे आप के विधायकों और कार्यकर्ताओं को रोका जा रहा है या उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है.

केजरीवाल सरकार में ‘भ्रष्टाचार’ के खिलाफ बीजेपी का भी आज विरोध प्रदर्शन है जिसके कारण मध्य दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाने का काम किया गया है. पुलिस ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग की ओर जाने वाली कई सड़कों पर अवरोधक लगा दिए हैं और अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया है. पुलिस का कहना है कि इलाके में धारा-144 लगाया गया है. इस बीच खबर है कि आप मुख्यालय के पास बीजेपी अपना विरोध प्रदर्शन करेगी. दोनों पार्टियों के मुख्यालय एक ही सड़क पर हैं और दोनों के बीच कुछ सौ मीटर की दूरी है. यही वजह है कि सड़क में गहमा-गहमी की स्थिति नजर आ रही है.

शांतिपूर्ण प्रदर्शन को रोका जा रहा है: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सबसे पहले वोट चोरी हो गये हैं. अब इसके खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने आ रहे लोगों को दिल्ली भर में जगह-जगह रोका जा रहा है. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में वे पार्टी के कार्यालय आ रहे निर्वाचित विधायकों, पार्षदों और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने का काम कर रहे हैं. केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए लिखा कि यह क्या हो रहा है?

Also Read: हेमंत सोरेन के बाद क्या ईडी अब अरविंद केजरीवाल को करेगी गिरफ्तार? पांचवें समन पर आई ‘आप’ की प्रतिक्रिया

केजरीवाल के मंत्रियों ने क्या कहा

वहीं, आप नेता गोपाल राय ने कहा कि विरोध प्रदर्शन से पहले आप विधायकों, पार्षदों को नजरबंद किया गया, पार्टी कार्यालय के सामने भारी बैरिकेडिंग लगाई गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग की ओर जाने वाली सड़कें सुबह से बंद कर दी गई हैं. बीजेपी और आप के मुख्यालयों के पास अवरोधक लगाए गए हैं. इस बीच दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि पूरी दिल्ली में भारी अवरोधक लगाए गए हैं. आप कार्यकर्ताओं से भरी बसों को हिरासत में लिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें