दिल्ली में यह क्या हो रहा है? सुशील गुप्ता को हिरासत में लेने की खबर पर भड़के अरविंद केजरीवाल
देश की राजधानी दिल्ली में आप कार्यकर्ताओं से भरी बसों को हिरासत में लिया जा रहा है. आप कार्यालय के बाहर सैकड़ों अर्धसैनिक बल कर्मी तैनात हैं. जानें आज दिल्ली में क्यों है इतनी गहमा-गहमी
दिल्ली में आज राजनीतिक गहमा-गहमी का माहौल है. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई ”धोखाधड़ी” के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) प्रदर्शन कर रही है. इस बीच खबर है कि प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता को हिरासत में लिया गया है. इससे पहले आज के प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई ”धोखाधड़ी” के खिलाफ बीजेपी के मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन में भाग लेने आ रहे आप के विधायकों और कार्यकर्ताओं को रोका जा रहा है या उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है.
#WATCH | Bharatiya Janata Party workers protest against Delhi CM Arvind Kejriwal outside Aam Aadmi Party office in Delhi pic.twitter.com/meM8NVaivS
— ANI (@ANI) February 2, 2024
केजरीवाल सरकार में ‘भ्रष्टाचार’ के खिलाफ बीजेपी का भी आज विरोध प्रदर्शन है जिसके कारण मध्य दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाने का काम किया गया है. पुलिस ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग की ओर जाने वाली कई सड़कों पर अवरोधक लगा दिए हैं और अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया है. पुलिस का कहना है कि इलाके में धारा-144 लगाया गया है. इस बीच खबर है कि आप मुख्यालय के पास बीजेपी अपना विरोध प्रदर्शन करेगी. दोनों पार्टियों के मुख्यालय एक ही सड़क पर हैं और दोनों के बीच कुछ सौ मीटर की दूरी है. यही वजह है कि सड़क में गहमा-गहमी की स्थिति नजर आ रही है.
#WATCH | Aam Aadmi Party (AAP) workers at their party office in Delhi protest against BJP government over Chandigarh mayoral election results pic.twitter.com/vX7LqHaLmy
— ANI (@ANI) February 2, 2024
शांतिपूर्ण प्रदर्शन को रोका जा रहा है: अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सबसे पहले वोट चोरी हो गये हैं. अब इसके खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने आ रहे लोगों को दिल्ली भर में जगह-जगह रोका जा रहा है. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में वे पार्टी के कार्यालय आ रहे निर्वाचित विधायकों, पार्षदों और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने का काम कर रहे हैं. केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए लिखा कि यह क्या हो रहा है?
VIDEO | AAP leader Sushil Kumar Gupta (@DrSushilKrGupta) claims he has been detained by the police ahead of party's protest in Delhi against the alleged cheating in Chandigarh Mayoral polls. pic.twitter.com/f9RDFtEIUD
— Press Trust of India (@PTI_News) February 2, 2024
केजरीवाल के मंत्रियों ने क्या कहा
वहीं, आप नेता गोपाल राय ने कहा कि विरोध प्रदर्शन से पहले आप विधायकों, पार्षदों को नजरबंद किया गया, पार्टी कार्यालय के सामने भारी बैरिकेडिंग लगाई गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग की ओर जाने वाली सड़कें सुबह से बंद कर दी गई हैं. बीजेपी और आप के मुख्यालयों के पास अवरोधक लगाए गए हैं. इस बीच दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि पूरी दिल्ली में भारी अवरोधक लगाए गए हैं. आप कार्यकर्ताओं से भरी बसों को हिरासत में लिया जा रहा है.