Delhi Air Pollution: दिल्ली में AQI 400 के पार, पराली जलाने के मामले बढ़ने से स्थिति और खराब

Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार खराब होता जा रहा है. प्रदूषण का स्तर 400 के पार पहुंच चुका है. दूसरी ओर पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

By ArbindKumar Mishra | November 3, 2024 10:21 PM

Delhi Air Pollution: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 369 दर्ज किया गया, जो शनिवार को दर्ज किए गए एक्यूआई 290 से काफी अधिक है. 38 निगरानी केंद्रों में से आठ केंद्र आनंद विहार, वजीरपुर, रोहिणी, पंजाबी बाग, नेहरू मार्ग, मुंडका, जहांगीरपुरी और अशोक विहार में एक्यूआई 400 से अधिक रहा.

पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं चार हजार के पार हुई

दिल्ली में प्रदूषण स्तर लगातार खराब होने के बावजूद पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले कम नहीं हो रहे हैं. रविवार को पंजाब में पराली जलाने के 216 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं की संख्या 4000 से अधिक हो गई.

Also Read: Yogi Adityanath: उपचुनाव से पहले पीएम मोदी और नड्डा से मिले योगी आदित्यनाथ, महाकुंभ में आने का दिया न्योता

पराली जलाने के मामले ऐसे बढ़े

‘पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर’ के आंकड़ों के अनुसार, 15 सितंबर से तीन नवंबर तक पंजाब में पराली जलाने की कुल 4132 घटनाएं देखी गईं. राज्य में पिछले पांच दिन में पराली जलाने की 1779 घटनाएं सामने आईं. आंकड़ों के अनुसार पंजाब में 29 अक्टूबर को 21930 अक्टूबर को 11031 अक्टूबर को 484 एक नवंबर को 587 और दो नवंबर को 379 ऐसी घटनाएं हुईं. रविवार को सामने आए 216 नए मामलों में से संगरूर में पराली जलाने की 59 घटनाएं हुईं, जो राज्य में सबसे अधिक हैं. अन्य जिलों में फिरोजपुर में पराली जलाने की 26 घटनाएं, मोगा और मानसा में 19-19 घटनाएं तथा तरनतारन में 18 घटनाएं दर्ज की गईं.

Next Article

Exit mobile version