Delhi Air Pollution: सुबह से ही घुटने लगा दिल्ली का दम, पटाखे फोड़ने वालों की खैर नहीं

Delhi Air Pollution: दिल्ली में दिवाली के दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर बना हुआ है. यहां पटाखे फोड़ने पर बैन है. पटाखा प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की बात कही गई है.

By Amitabh Kumar | October 31, 2024 10:40 AM
an image

Delhi Air Pollution: दिवाली के दिन दिल्ली का दम घुट रहा है. जी हां…राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई,AQI) लेवल गुरुवार सुबह गंभीर श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया. इसके शाम तक और गंभीर होने की बात कही जा रही है. आनंद विहार में दिवाली की सुबह वायु गुणवत्ता “गंभीर” श्रेणी में दर्ज की गई. पटाखा प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात अधिकारियों ने कही है.

दिल्ली का एक्यूआई रहेगा “बहुत खराब” श्रेणी में

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI बुधवार शाम 4 बजे 307 दर्ज किया गया, जो मंगलवार को 268 था, तथा पीएम-10 प्रमुख प्रदूषक बना रहा. भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम), पुणे ने कहा कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता गुरुवार और शुक्रवार को “बहुत खराब” श्रेणी (एक्यूआई 300 से 400) में रह सकता है.

दिवाली पर पटाखों जलाने के बाद होगी स्थिति गंभीर

गुरुवार सुबह 8 बजे आनंद विहार का औसत AQI (PM10) 419 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के अन्य हिस्सों में AQI काफी हद तक ‘खराब’ और ‘बहुत खराब’ श्रेणी के बीच बना हुआ है. दिवाली पर पटाखों और पराली या कचरे की आग से अतिरिक्त उत्सर्जन के मामले में इन क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच सकती है.

उत्तर-पश्चिम हवाओं के कारण स्थिति होगी और गंभीर

वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए निर्णय समर्थन प्रणाली (DSS) की मानें तो, यदि पिछले 5 वर्षों के समान स्तर पर पराली जलाई जाती है, तो इन तारीखों पर दिल्ली के प्रदूषण में इसका योगदान 15-18 प्रतिशत हो सकता है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने जो खबर दी है उसके अनुसार, उत्तर-पश्चिम से आने वाली हवाओं के कारण स्थिति और गंभीर हो सकती है. यह दिल्ली में धुआं ले जा सकती हैं.

Read Also : दिल्ली-एनसीआर में फिर गहराया सांसों पर संकट

401 से 500 AQI ‘गंभीर’

मौसम विभाग द्वारा तय पैमाने पर गौर करें तो, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ जबकि 51 से 100 को ‘संतोषजनक’ बताया गया है. वहीं 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ जबकि 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.

Exit mobile version