Delhi Air Pollution : दिल्ली में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन घनी धुंध छायी हुई नजर आई. एक्यूआई ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया. प्रदूषण का असर दैनिक कामकाज के अलावा सुप्रीम कोर्ट पर भी दिख रहा है. प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना ने कहा, ”हमने सभी न्यायाधीशों से जहां भी संभव हो, वहां ऑनलाइन सुनवाई की अनुमति देने को कहा है.”
एससीबीए अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ से कहा, ”प्रदूषण नियंत्रण से बाहर हो रहा है.” इसपर सीजेआई ने कहा,” ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही माध्यम से सुनवाई जारी है. वकील ऑनलाइन सुनवाई का ऑप्शन सलेक्ट कर सकते हैं.”
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने कुछ वरिष्ठ वकीलों के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया, जिसमें कोर्ट को पूरी तरह से ऑनलाइन करने की मांग की गई थी. सीनियर वकील कपिल सिब्बल, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, देश के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और सीनियर वकील गोपाल शंकरनारायणन ने यह अनुरोध किया था.
Read Also : Supreme Court : GRAP-4 लागू करने में देरी क्यों ? सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकारा