18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Air Pollution: जानलेवा होती जा रही है दिल्ली की हवा, वायु गुणवत्ता पांचवे दिन लाल निशान से ऊपर

Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर पांचवे दिन भी जारी है. हवा की गुणवत्ता कई जगहों पर बेहद खराब हो गयी है. प्रदूषण के कारण दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर भारी धुंध में घिरा हुआ है. आनंद विहार में हवां की गुणवत्ता बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गयी है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आनंद विहार में 484, मुंडका में 470, केंद्रीय ओखला चरण 2 में 468 और वज़ीरपुर में 468 है.

इन सभी स्थानों पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर श्रेणी’ में है. वहीं आईटीओ में भी वायु गुणवत्ता खराब स्तर से भी उपर चली गयी है. इसके कारण यहां पर भारी धुंध छायी हुई है. मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम क्षेत्र में AQI 449 पर पहुंच गया है.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है. दिल्ली में कहीं कहीं आसमान काला तो कहीं धूसर दिख रहा है. हवा में धूल और धूंध की मात्रा इतनी ज्यादा है कि दिन में भी गाड़ियों को हेडलाइट जलानी पड़ रही है. अधिकांश इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार चला गया है जो अतिगंभीर श्रेणी में आता है.

Also Read: Delhi Pollution Update: यूं घुट रहा दिल्ली का दम! राजधानी की फिजा हुई जहरीली, एक्यूआई 400 पार

एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंची

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली का कोई भी इलाका ऐसा नहीं बचा जहां सुकून से सांस ली जा सके. हर तरफ वायु प्रदूषण से हाल बेहाल है. दिल्ली के नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद सहित दिल्ली और बाहरी दिल्ली के तमाम इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है. विशेषज्ञ बता रहे हैं कि सांस लेने में परेशानी जैसी समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए ये काफी खतरनाक है.

प्रदूषण से बचने के लिए लोगों को सलाह

लोगों से कहा गया है कि वे घर से बाहर कम से कम निकलें. यदि घर सड़क किनारे हो तो खिड़कियां बंद रखें. घर में गीले कपड़े से पोंछा मारते रहें. मोमबत्ती, धूपबत्ती, परफ्यूम, रूम फ्रेशनर का प्रयोग करने से बचें. अधिक तेज एक्सरसाइज ना करें. हल्के व्यायाम करें लेकिन घर में ही किसी साफ स्थान पर. घर के अंदर वैसे पौधे लगाएं जो प्रदूषण कम करने में सहायता करते हों. मास्क का जरूर प्रयोग करें.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें