Loading election data...

Delhi Airport Case: दिल्ली एयरपोर्ट गेट पर खुलेआम पेशाब करने वाला युवक गिरफ्तार, की गयी टेस्टिंग

Delhi Airport: कुछ ही दिनों पहले दिल्ली एयरपोर्ट से एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. उस युवक पर दिल्ली के टर्मिनल 3 के प्रस्थान गेट पर खुलेआम पेशाब करने का आरोप था. बता दें कुछ घंटों के बाद उस युवक को जमानत मिल गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2023 10:22 PM

Delhi Airport Urinating Case: दिल्ली एयरपोर्ट से बीते 8 जनवरी को एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. यह युवक 39 साल का है और इसपर एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 प्रस्थान गेट पर खुलेआम पेशाब करने का आरोप है. जब पुलिस को इस युवक के बारे में पता चला तब उन्हीने इसे रोकने की कोशिश की, रोके जाने पर युवक भड़क गया और उनसे बहस करने लगा. युवक के बारे में पूछे जाने पर पुलिस ने बताया कि देखने पर वह व्यक्ति नशे में लग रहा था और अल्कोहल टेस्टिंग करवाने पर उसका रिजल्ट पॉजिटिव भी पाया गया था. चलिए जानते हैं इस मामले के बारे में विस्तार से

पेशाब करने के आरोप में 39 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल तीन के प्रस्थान वाले हिस्से में द्वार पर पेशाब करने के आरोप में 39 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार निवासी जौहर अली खान नशे में था और रविवार की शाम को हुई घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटे बाद उसे जमानती मुचलके पर रिहा कर दिया गया.

नशे में लग रहा था युवक

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि- उन्हें 8 तारीख की शाम करीब साढ़े पांच बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर टर्मिनल तीन के प्रस्थान वाले हिस्से में द्वार संख्या 6 पर पेशाब कर दिया है. पुलिस के अनुसार, खान नशे में लग रहा था और उसने सार्वजनिक स्थल पर हंगामा किया तथा लोगों को अपशब्द कहे. उन्होंने बताया कि खान को सऊदी अरब के दम्माम शहर के लिए रवाना होना था. पुलिस उपायुक्त (हवाईअड्डा) रवि कुमार सिंह ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल में खान की जांच की गई और वह अल्कोहल के नशे में पाया गया.

जमानत पर किया गया रिहा

डीसीपी ने बताया कि- इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (अश्लील कृत्य) और 510 (नशे में सार्वजनिक स्थान पर अनुचित आचरण) के तहत मामला दर्ज कर खान को गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में उसे जमानती मुचलके पर रिहा कर दिया गया.

एयर इंडिया के फ्लाइट पर भी हो चुकी है घटना

इससे पहले, पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयार्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान में नशे की हालत में एक व्यक्ति ने एक महिला सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था. महिला ने उसके खिलाफ एयर इंडिया में शिकायत की जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ चार जनवरी को एक प्राथमिकी दर्ज की और शनिवार को उसे बेंगलुरू से गिरफ्तार कर लिया. अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version