Delhi Airport: लहंगे के बटन में छिपाकर रखे थे 41 लाख रुपये के सऊदी रियाल, IGI एयरपोर्ट पर धराया

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के कर्मियों ने 41 लाख रुपये मूल्य के सऊदी रियाल कथित रूप से लहंगे के बटनों में छिपाकर दुबई जा रहे भारतीय यात्री को पकड़ लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2022 10:49 PM

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कर्मियों ने 41 लाख रुपये मूल्य के सऊदी रियाल कथित रूप से लहंगे के बटनों में छिपाकर दुबई जा रहे भारतीय यात्री को पकड़ लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

यात्री को स्पाइसजेट की उड़ान से जाना था दुबई

अधिकारियों ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 पर तड़के 4 बजे सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षा जांच के दौरान उस व्यक्ति को रोका. अधिकारियों ने कहा कि ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों ने एक्स-रे स्कैनर मॉनिटर पर यात्री के बैग में रखे बटनों की संदिग्ध तस्वीरें देखीं और जांच करने का फैसला किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यात्री को स्पाइसजेट की उड़ान से दुबई जाना था.


लहंगे के बटनों के अंदर छिपाकर रखा गया था सऊदी रियाल

अधिकारी ने कहा कि 41 लाख रुपये मूल्य के 1,85,500 सऊदी रियाल को लहंगे के बटनों के अंदर बड़े करीने से छिपाकर रखा गया था. अधिकारी ने कहा कि यात्री को विमान से उतार दिया गया और आगे की जांच के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया है.

दिल्ली से दुबई जाने की फिराक में था यात्री

जानकारी के मुताबिक, यात्री की पहचान मीसम रजा के तौर पर हुई है, जो भारतीय नागरिक है. मीसम रजा दिल्ली से दुबई जाने की फिराक में था. सीआईएसएफ की पूछताछ में यात्री विदेशी नोटों के बारे में कोई सही जानकारी या दस्तावेज नहीं दिखा पाया. दरअसल, एक तय सीमा से ज्यादा विदेशी नोट देश के बाहर ले जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है.

Also Read: Explainer: इंडियन नेवी के नए ध्वज का अनावरण करेंगे पीएम मोदी, जानिए क्यों किया जा रहा बदलाव?

Next Article

Exit mobile version