दिल्ली: अलीपुर की पेंट फैक्ट्री में लगी आग, झुलसकर तीन लोगों की मौत, 3 घायल
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके के दयालपुर मार्केट में स्थित कारखाने में शाम करीब 5.25 बजे आग लगने की जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए कम से कम छह दमकल वाहनों को सेवा में लगाया गया लेकिन आग तेजी से पूरी इमारत में फैल गई.
बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में पेंट फैक्ट्री में गुरुवार शाम आग लग गई जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अलीपुर के दयालपुर मार्केट स्थित कारखाने के परिसर से तीन लोगों के जले हुए शव बरामद किए गए. जबकि बताया जा रहा है कि हादसे में तीन लोग घायल हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कारखाने में शाम करीब 5.25 बजे लगी आग
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके के दयालपुर मार्केट में स्थित कारखाने में शाम करीब 5.25 बजे आग लगने की जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए कम से कम छह दमकल वाहनों को सेवा में लगाया गया लेकिन आग तेजी से पूरी इमारत में फैल गई. अधिकारी ने कहा कि कम से कम 22 दमकल वाहनों से आग पर काबू पाया जा सका. फिलहाल आग बुझा ली गई है.
#UPDATE | Three people died in the fire that broke out at the main market of Alipur, Narela: Fire Service https://t.co/bxhIQkMTto
— ANI (@ANI) February 15, 2024
11 फरवरी को भी अलीपुर इलाके के एक कारखाने में लगी थी आग
उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में रविवार 11 फरवरी को भी एक कारखाने में आग लग गई थी. आग लगने की खबर मिलने के बाद दमकल की 14 गाड़ियों को मौके पर तैनात किया गया था. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया था कि आग कारखाने और निकटवर्ती गोदाम में लगी थी.
Also Read: दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का जबरदस्त बवाल, ड्रोन से दागे जा रहे आंसू गैस के गोले- VIDEO
दो फरवरी को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की इमारत में लगी थी आग
गौरतलब है कि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सागरपुर इलाके में दो फरवरी को एक इमारत में आग लग गई थी. आग बुझाने की कोशिश में दो लोग झुलस गए. बाद में पुलिस और अग्निश्मन विभाग के दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया जा सका. आग बुझाने के प्रयास कर रहे मनोज (40) और राहुल(32) इसमें झुलस गए. बताया गया था कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी.