Heavy Rainfall: गुजरात के अहमदाबाद-मेहसाणा राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. जिससे जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जबकि केके नगर में भारी बारिश के बीच पेड़ उखड़कर गिर गया जिससे दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. कर्नाटक के कलबुर्गी शहर में भी कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है.
आईएमडी ने देश के इन राज्यों के लिए जारी किया रेड अलर्ट
आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार ने बताया, फिलहाल मानसून सक्रिय अवस्था में है. पूर्वोत्तर राज्यों में, हम अगले 2 दिनों तक, खासकर अरुणाचल प्रदेश में, अत्यधिक भारी वर्षा की उम्मीद कर रहे हैं. हमने अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम के लिए आज और अरुणाचल प्रदेश के लिए 2 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. अगले 2-3 दिनों के दौरान देश के शेष हिस्सों में मानसून पहुंचने की उम्मीद की जा रही है.
महाराष्ट्र में बांध में डूबने से पांच की मौत
पुणे के लोनावला इलाके में भुशी बांध के समीप एक जलाशय में रविवार को एक महिला समेत पांच लोगों के डूबने से मौत हो गई. लोनावला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, यह घटना दोपहर करीब तीन बजे हुई, जब ये पांचों लोग पिकनिक मनाने आए थे. वे झरने के पास फिसल गए और जलाशय में जा गिरे. उन्होंने बताया, घटनास्थल पर तलाश व बचाव दल तैनात है.
दिल्ली में दो जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने दिल्ली में दो जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. राष्ट्रीय राजधानी में मानसून आगमन के पहले दिन शुक्रवार की सुबह 228.1 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 1936 के बाद जून माह में अब तक की सर्वाधिक वर्षा है. बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया और कई लोगों की जान चली गई. आईएमडी ने दिल्ली में ‘ओरेंज अलर्ट’ जारी करते हुए दो जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है.