Coronavirus Pandemic : थर्ड स्टेज में नहीं पहुंचा कोरोना वायरस, केजरी बोले, हालात नियंत्रण में

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना कंट्रोल में हैं. इस वक्त दिल्ली में मरीज जो भरती हैं उनके 11 आईसीयू में और 6 वेंटिलेटर में हैं. दिल्ली में कुल 40 केस है. हमें पता है कि किसको किससे हुआ है. जब यह पता करना मुश्किल हो जाए कि किसको किससे हुआ तो कम्युनिटी ट्रांसफर माना जाता है. दिल्ली में भी ऐसा नहीं हुआ है.

By PankajKumar Pathak | April 4, 2020 8:09 PM
an image

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना कंट्रोल में हैं. इस वक्त दिल्ली में मरीज जो भरती हैं उनके 11 आईसीयू में और 6 वेंटिलेटर में हैं. दिल्ली में कुल 40 केस है. हमें पता है कि किसको किससे हुआ है. जब यह पता करना मुश्किल हो जाए कि किसको किससे हुआ तो कम्युनिटी ट्रांसफर माना जाता है. दिल्ली में भी ऐसा नहीं हुआ है.

आने वाले दिनों के अंदर 2300 लोगों को मरकज से निकाला गया. 500 लोगों को अस्पताल में भरती कराया 1800 को क्वॉरेंटनाइन में रखा गया है. केजरीवाल ने कहा है कि मेरी सबसे बड़ी चिंता है कि कोरोना दिल्ली में फैलाना नहीं चाहिए. छह लोगों की मौत हुई जो जिनमें से 3 मरकज के थे. पांच साठ साल की उम्र के थे इन सभी को कोई ना कोई बीमारी थी. एक 35 साल के थे. सभी बुजुर्गों से विनती है कि आप स्वस्थ रहें. 55 से 60 साल की उम्र के लोग बचकर रहें. जिन्हें मधुमेह, दिल की बीमारी है वह अपने को और बचाकर रखें.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मेरी पहली कोशिश है कि इसे फैलने से रोकना है. इसके लिए जो भी करना है हम करेंगे. हमारी दूसरी कोशिश है कि कोरोना किसी को हो तो वह स्वस्थ होकर घर जाए. हम एक – एक मरीज की गंभीरता से जांच कर रहे हैं एक – एक पेंशेट पर नजर है. उन्हें अच्छा ईलाज मिले इसकी भी कोशिश है. हम छह लाख 63 हजार 928 लोगों को खाना खिलाया. हम 10 लाख लोगों को खान खिलाने का लक्ष्य रखा है.

Exit mobile version