Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की वो 4 सीटें जहां एकतरफा जीतती है ‘आप’? कोई नहीं टिकता यहां

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में कुछ ऐसी विधानसभा सीटें भी हैं जहां पिछले दो चुनावों से आम आदमी पार्टी का ही बोलबाला है. इन चार सीटों पर जीत हार का अंतर बहुत कुछ बयां भी कर रहा है

By Ayush Raj Dwivedi | December 19, 2024 9:34 PM
an image

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा किसी भी व्यक्त हो सकता है ऐसे में दिल्ली के आज उन चार सीटों के बारे में चर्चा करते हैं जहां आप ( आम आदमी पार्टी) एकतरफा चुनाव जीतते रही है. इन चार सीटों पर जीत हार का अंतर काफी देखा गया है आइए उन तमाम सीटों के बारे में बताते हैं.

ओखला विधानसभा सीट

यह वही सीट है जहां से आप के बड़े अल्पसंख्यक नेता अमानतुल्लाह खान लगातार जीत हासिल कर रहें हैं. साल 2015 से ही ये सीट आप के पास है जहां 2020 में आम आदमी पार्टी को लगभग 70 हजार से अधिक वोटों से जीत मिली थी.

Also Read.. Delhi Election 2025: BJP दिल्ली में 27 सालों के सियासी वनवास को कैसे कर सकती है समाप्त? पढ़ें पूरी खबर

बुराड़ी विधानसभा सीट

बुराड़ी विधानसभा सीट उत्तरी दिल्ली की सबसे हॉट सीट में से एक है इस सीट पर 2013 से ही आप का कब्जा है. इस सीट से म आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता संजीव झा लगातार जीत हासिल कर रहे हैं. इस सीट को बिहारी बहुल सीट माना जाता है.

सीमापुरी विधानसभा सीट

सीमापुरी विधानसभा सीट भी 2013 से आप के कब्जे में है. इस सीट से पहले धर्मेंद्र सिंह चुनाव जीते थे और उसके बाद 2015 और 2020 में राजेन्द्र पाल को कामयाबी मिली थी. इस सीट पर राजेंद्र पाल को 2020 में 55 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल हुआ था.

Also Read.. Delhi Election: मुस्लिम मतदाताओं को साधने में जुटी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी

मटिया महल विधानसभा सीट

दिल्ली का मटिया महल सीट भी आप की परंपरागत सीट रही है जहां पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी का बोलबाला है. पिछले बार आम आदमी पार्टी को इस सीट पर लगभग 48 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल हुआ था.

Exit mobile version