दिल्ली एनसीआर : बादशाहपुर में कार ने बाइक को धक्का मारने के बाद 10 वर्षीय बच्चे को दूर तक घसीटा, बच्चे की मौत

दिल्ली के बादशाहपुर सोहना सादर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने पहले तो एक बाइक को धक्का मारा उसके बाद बाइक में सवार बच्चे को घसीटते हुए दूर तक ले गया जिससे दस वर्षीय मासूस की मौत हो गई. पुलिस ने सोहना सदर पुलिस स्टेशन में धारा 279, 304 ए और 337 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है.

By Abhishek Anand | July 4, 2023 10:06 AM

दिल्ली के बादशाहपुर सोहना सादर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने पहले तो एक बाइक को धक्का मारा उसके बाद बाइक में सवार 10 वर्षीय बच्चे को घसीटते हुए दूर तक ले गया जिससे दस वर्षीय मासूस की मौत हो गई और बाइक चालक पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आरोपी कार छोड़ कर फरार हो गए.

बाइक समेत बच्चे को कार सवार ने घसीटा 

पुलिस को दी अपनी शिकायत में, बच्चे के पिता ने कहा, “मैं अपने 10 वर्षीय बेटे अनुज के साथ फरीदाबाद के सिरोही से आ रहा था. जब मैं अपने गांव बादशाहपुर की ओर मुड़ने वाला था, तभी पीछे से एक वाहन आया और मेरी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के कारण मैं मोटरसाइकिल से दूर जा गिरा. मोटरसाइकिल और मेरा बेटा कार के अगले हिस्से में फंस गये. रुकने से पहले ड्राइवर ने मेरी बाइक और मेरे बेटे को कुछ दूर तक घसीटा. इसके बाद ड्राइवर कार से बाहर निकला और भाग गया. मैं अपने बेटे को इलाज के लिए सोहना के एक सरकारी अस्पताल में ले गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सोहना सदर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज 

पुलिस ने कहा कि सोहना सदर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 304 ए और 337 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. फिलहाल पुलिस आरोपियों तलाश में जुटी है.

Also Read: मणिपुर हिंसा: कौन है ‘मैतेई समुदाय’? जिसकी मांग पर झुलस रहा मणिपुर

Next Article

Exit mobile version