Delhi Blast: दिल्ली में इजाराइली दूतावास (Israel Embassy) के पास हुए ब्लास्ट बाद देश के सुरक्षा एजन्सियां और दिल्ली पुलिस लगातार खोजबीन में जुटी हुई है. शुक्रवार को हुए घटना के बाद महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं मामले के जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ कई अहम सुराग हाथ लगा है. पुलिस को घटना स्थल पर एक लिफाफा भी मिला है, जिसमें इजाराइली दूतावास का पता लिखा हुआ है.
Delhi: A low-intensity explosion occurred near Israel Embassy yesterday. Samples collected from the spot by a crime investigation team this morning. Investigation is underway.
(Pics source: Delhi Police) pic.twitter.com/qKHMrPRtKG
— ANI (@ANI) January 30, 2021
वहीं अब खबर सामने आ रही है कि इजरायली दूतावास के बाहर IED ब्लास्ट की जिम्मेदारी जैश-उल हिंद नाम के संगठन ने ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संगठन ने दावा किया है कि उसने ही इजरायली दूतावास के सामने धमाका करवाया है. बता दें कि देश की खुफिया एजेंसियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलिग्राम पर एक चैट पाया है.
दिल्ली पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट साइट से सबूत जुटाने में लगी हुई है. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो इजाराइली दूतावास के पास मिले लिफाफा इजराइली एम्बेसेडर के नाम लिखा है. साथ में इसमें यह भी कहा गया है कि दिल्ली में हुआ ये धामाका बस एक ट्रेलर है. इस लिफाफे में कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने की बात कही गई है. बता दें कि कासिम सुलेमानी ईरान सेना के जनरल थें. जिन्हें अमेरिका ने एयर स्ट्राइक कर मार गिराया था. जनरल कासिम सुलेमानी ईरान की एलिट फोर्स के जनरल थे.
Also Read: कौन था कासिम सुलेमानी? जिसकी मौत का बदला लेने के लिए हुआ इजरायली दूतावास के बाहर धमाका
वहीं इस घटना के बाद भारत में इजरायल के राजदूत रॉन मलका ने कहा कि जांच चल रही है, घटनास्थल से सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं. भारत और इजरायल के अधिकारियों का पूरा सहयोग मिल रहा है. अभी हमें लगता है कि ये एक आतंकवादी हमला है, जिसका निशाना इजरायली दूतावास था.
बता दें कि जिस समय दूतावास के पास धमाका हुआ, उस वक्त वहां से करीब दो किमी दूर विजय चौक पर गणतंत्र दिवस समारोह के समापन की बीटिंग द रिट्रीट चल रही थी. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, लोकसभा अध्यक्ष और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे. वहीं भारत और इजराइल सरकार अलग-अलग स्तरों पर सम्पर्क में है. कहा जा रहा है कि इजराइल की जांच एजेंसी दिल्ली पुलिस की मदद करेगी. वहीं इस घटना के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने अपना बंगाल दौरा रद्द कर दिया है और घटना पर लगातार अपडेट ले रहे हैं.