Loading election data...

Delhi Bomb Blast : धमाके की जगह से मिले जले हुए कपड़े, ईरानी नागरिकों से हो रही है पूछताछ

दिल्ली में इजरायल दूतावास के नजदीक बम धमाके की जांच जारी है. दिल्ली पुलिस सहित कई एजेंसियों की टीम इस मामले की जांच कर रही है. धमाके की जगह से सबूत इकट्ठा करके ले जाये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2021 5:09 PM

दिल्ली में इजरायल दूतावास के नजदीक बम धमाके की जांच जारी है. दिल्ली पुलिस सहित कई एजेंसियों की टीम इस मामले की जांच कर रही है. धमाके की जगह से सबूत इकट्ठा करके ले जाये गये हैं.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि आधे जले कपड़े और पॉलिथिन बैग धमाके की जगह से नजदीक बरामद किये गये हैं. इन कपड़ों की जांच एजेंसियां कर रही है. इस धमाके से इन कपड़ों के संबंध है या नहीं इसकी जांच की जा रही है.

Also Read: Economic Survey 2021 : आर्थिक सलाहकार ने कहा, शार्ट टर्म पेन फॉर लॉग टर्म गेन

इस धमाके के संबंध में दो ईरानी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है. इस धमाके के बाद सुरक्षा और खुफिया एजेंसी अलर्ट पर हैं. ऐसे ईरानी नागरिकों की भी तलाश की जा रही है जो वीजा खत्म होने के बाद भी देश में रूके हुए हैं. इसे लेकर एक डाटा भी रिलीज किया गया है.

Also Read: Delhi Bomb Blast : दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास बड़ा धमाका, स्पेशल टीम मौके पर पहुंची

जांच में कई तरह के खुलासे संभव हैं. इस धमाके में आईडी के साथ बैटरी का भी इस्तेमाल हुआ है. जांच के बाद दोबारा टीम पहुंची औऱ इलाके की पूरी जांच की. इस घटना से पहले साल 2011 में 25 मई को हार्ट कोर्ट परिसर के गेट नंबर 7 पर दोपहर 1 बजे धमाका हुआ था. इसमें भी कोई हताहत नहीं हुआ था पिछले बार की घटना में किसका हाथ था यह भी पता नहीं चल सका.

Next Article

Exit mobile version