नयी दिल्ली : दिल्ली में इस्राइली दूतावास के बाहर हुए बम धमाके के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस्राइल के विदेश मंत्री गबी अशकेनजी से फोन पर बात की. जयशंकर ने कहा कि हमने इसे बहुत गंभीरता से लिया है. जयशंकर ने इजराइली विदेश मंत्री को आश्वस्त किया कि दूतावास के बाहर विस्फोट के बाद इजराइल के राजनयिकों, मिशन की पूरी सुरक्षा की जायेगी. इस संबंध में जांच की जा रही है, दोषियों का पता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी.
वहीं, इस्राइल के विदेश मंत्रालय ने धमाके के बाद जारी एक बयान में कहा कि नयी दिल्ली में दूतावास के बाहर विस्फोट के बाद इसके सभी राजनयिक और दूतावास के कर्मचारी सुरक्षित एवं सकुशल हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘नयी दिल्ली में इस्राइली दूतावास के बाहर कुछ देर पहले एक विस्फोट हुआ. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और भवन को कोई नुकसान नहीं हुआ है. इस्राइल के सभी राजनयिक और दूतावास के कर्मचारी सुरक्षित और सकुशल हैं.’
इसमें कहा गया, ‘भारतीय अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं और वे इस्राइली अधिकारियों के संपर्क में हैं.’ मंत्रालय ने कहा कि स्थिति के बारे में विदेश मंत्रालय को लगातार जानकारी दी जा रही है और उसे सभी आवश्यक एहतियात बरतने के निर्देश दिये गये हैं. बयान में कहा गया है, ‘आगे की जानकारी हम आपके साथ साझा करेंगे.’
Also Read: Delhi Bomb Blast : दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास बड़ा धमाका, स्पेशल टीम मौके पर पहुंची
इससे पहले दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पीआरओ अनिल मित्तल ने कहा कि यह ‘काफी कम तीव्रता’ का विस्फोट था. उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ और न ही संपत्ति का कोई नुकसान हुआ. सिर्फ वहां खड़े तीन वाहनों के शीशे टूट गए.’ मित्तल ने कहा कि लगता है कि किसी ने सनसनी फैलाने के उद्देश्य से यह शरारतपूर्ण कार्य किया है.
नागरिक हवाई अड्डों, महत्वपूर्ण परमाणु और एयरोस्पेस प्रतिष्ठानों, दिल्ली मेट्रो और केंद्र सरकार की इमारतों की रखवाली करने वाली सीआईएसएफ ने शुक्रवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी में इजरायली दूतावास के बाहर एक मामूली आईईडी विस्फोट के बाद देश भर में अपनी सभी इकाइयों को अलर्ट पर रखा है. अर्धसैनिक बल ने अपने कर्मियों को परमाणु और एयरोस्पेस संस्थानों के अलावा 63 नागरिक हवाई अड्डों और दिल्ली मेट्रो पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है.
नागरिक हवाई अड्डों, महत्वपूर्ण परमाणु और एयरोस्पेस प्रतिष्ठानों, दिल्ली मेट्रो और केंद्र सरकार की इमारतों की रखवाली करने वाली सीआईएसएफ ने शुक्रवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी में इजरायली दूतावास के बाहर एक मामूली आईईडी विस्फोट के बाद देश भर में अपनी सभी इकाइयों को अलर्ट पर रखा है. अर्धसैनिक बल ने अपने कर्मियों को परमाणु और एयरोस्पेस संस्थानों के अलावा 63 नागरिक हवाई अड्डों और दिल्ली मेट्रो पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है.
Posted By: Amlesh Nandan.