Delhi Budget 2021 : सरकारी स्कूलों में लगेगी देशभक्ति की क्लास, दिल्ली वाले करेंगे सिंगापुर की बराबरी, देखें मनीष सिसोदिया का बजट Video

Delhi Budget 2021 : दिल्ली विधानसभा में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पहली दफा पेपरलेस ई-बजट पेश किया. इस दौरान अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार का यह ‘देशभक्ति बजट' होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने का फैसला किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2021 2:02 PM

Delhi Budget 2021 : दिल्ली विधानसभा में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पहली दफा पेपरलेस ई-बजट पेश किया. इस दौरान अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार का यह ‘देशभक्ति बजट’ होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने का फैसला किया है. इसके लिए सरकार की ओर से आगामी 12 मार्च से 75 सप्ताह तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 69,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया.

दिल्ली में देशभक्ति कार्यक्रम के लिए 65 करोड़ रुपये आवंटित

बजट में दिल्ली में देशभक्ति कार्यक्रम के आयोजन के लिए कुल 65 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 75 सप्ताह के ‘देशभक्ति’ कार्यक्रमों के दौरान भगत सिंह के जीवन से जुड़े कार्यक्रमों के लिए 10 करोड़ आवंटित किए गए. इसके साथ ही, ‘देशभक्ति’ कार्यक्रमों के दौरान बाबा साहेब आंबेडकर से जुड़े कार्यक्रमों के लिए भी 10 करोड़ आवंटित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 500 स्थानों पर ऊंचे ध्वज स्तंभों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. राष्ट्रीय ध्वज के ऊंचे स्तंभों की स्थापना के लिए सरकार की ओर से 45 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

कोरोना का फ्री टीकाकरण के लिए 50 करोड़ रुपये का आवंटन

इसके साथ ही, वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने फ्री में कोरोना टीकाकरण के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने ई-बजट पेश करते हुए कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना के फ्री टीकाकरण के लिए सरकार ने 50 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. उन्होंने कहा कि मैं 2021-22 के लिए दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9,934 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान करता हूं, जो कुल बजट का 14 फीसदी है. दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली के लोगों को सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन मुफ़्त में लगाई जाएगी.

सिंगापुर के बराबर की जाएगी प्रति व्यक्ति आय

सबसे बड़ी बात यह है कि इस साल के बजट में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के लोगों की सालाना आमदनी सिंगापुर के बराबर करने का ऐलान किया है. उन्होंने अपने भाषण में कहा, ‘हमारा लक्ष्य है कि साल 2047 तक दिल्ली के नागरिक की प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर में बैठे नागरिक के प्रति व्यक्ति आय के बराबर हो जाए.’

दिल्ली के स्कूलों में लगाई जाएगी देशभक्ति की क्लास

उन्होंने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष पर दिल्ली सरकार अपने स्कूलों में पढ़ रहे हर बच्चे को देशभक्ति के रंग में रंगने के लिए देशभक्ति पाठ्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है. इसके तहत हर रोज एक कक्षा देशभक्ति की होगी. दिल्ली सरकार देश की पहली टीचर्स यूनिवर्सिटी खोलेगी, जहां देश और दुनिया के लिए बेहतरीन शिक्षक तैयार किए जाएंगे. सरकार नया एजुकेशन बोर्ड बनाएगी और 100 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोलने के साथ दुनिया का पहला ‘वर्चुअल दिल्ली मॉडल’ स्कूल स्थापित करेगी.

ओलंपिक खेल की मेजबानी करने का तय किया लक्ष्य

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने आज़ादी की 100वीं वर्षगांठ पर 2048 में 39वें ओलंपिक खेल की मेजबानी करने का लक्ष्य बनाया है. कम से कम 10 खेल क्षेत्रो में अंतर्राष्ट्रीय मेडल विजेता तैयार करने का लक्ष्य होगा.

सदन में शायरी के जरिए बाबा साहब को किया याद

केजरीवाल सरकार और देश का हर व्यक्ति बाबा साहब को याद करते हुए यही कहता है –

“रुतबा मेरे सिर को तेरे संविधान से मिला है,

ये सम्मान भी मुझे तेरे संविधान से मिला है.

औरों को जो मिला है वो मुकद्दर से मिला होगा,

हमें तो मुकद्दर भी तेरे संविधान से मिला है.”

Also Read: Delhi Budget 2021 : फ्री कोरोना वैक्सीन के साथ ही केजरीवाल ने दिल्लीवालों को दिए कई बड़े तोहफे, पढ़िए 10 बड़ी बातें और देखें Video

Posted by : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version