Delhi Building Collapse: दिल्ली के लाहौरी गेट के पास रविवार शाम दो मंजिला इमारत के ढह जाने के बाद दो और अन्य लोगों को मलबे से बाहर निकाले जाने की खबर है. ताजा अपडेट के अनुसार दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर है. मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि दो लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है. हालांकि, मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य की स्थिति का पता लगाएगी. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बीते रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है. इस दुर्घटना में एक चार वर्षीय बच्ची की भी मौत हुई है.
अस्पताल में चल रहा है घायलों का इलाज
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने मीडिया को बताया कि इस हादसे में घायल 10 लोगों को लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि 9 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. अब मलबे से निकाले जाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है. हादसे वाले जगह पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. मलबा हटाकर लोगों को वहां से निकाला जा रहा है.
हादसे में चार वर्षीय बच्ची की मौत
दिल्ली सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी श्वेता चौहान ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि दिल्ली की यह इमारत दो मंजिला थी. साथ ही उन्होंने बताया कि यह इमारत जीर्ण-शीर्ण हालत में थी. अचानक से इसके ढह जाने से कई लोग घायल हुए है. 10 लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने जानकारी दी कि इलाज के दौरान एक चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बता दें कि घटना के तुरंत बाद वहां एनडीआरएफ की टीमें वहां पहुंची और अभी भी मौके पर मौजूद है.
Also Read: Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद चिंताजनक, दुआओं का दौर जारी, जानें लेटेस्ट हेल्थ अपडेटIt was a two-storey building and was in a dilapidated condition. Many people got injured. 10 people have been admitted to LNJP hospital. A 4-year-old girl has died. Rescue operation is underway. 5 teams of NDRF are present at the spot: Shweta Chauhan, DCP, Central dist, Delhi pic.twitter.com/XqUMEeOWul
— ANI (@ANI) October 9, 2022
बेहोशी के हालत में दोनों को किया गया रेसक्यू
वहीं, सोमवार सुबह एनडीआरएफ कमांडर गौरव पटेल ने बताया था कि इस बचाव अभियान के दौरान दो अन्य लोगों को बाहर निकाला गया है. हालांकि उनके स्वास्थ्य के बारे में स्थिति से मेडिकल टीम ही अवगत कराएगी. अभी मिली ताजा जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने बताया है कि रेस्क्यू किए गए दोनों शख्स की मौत हो गयी है.
#UPDATE | Delhi: 2 more persons have been taken out of the debris. The status about their health (whether they are alive or not) will be apprised by the medical team. Earlier, 9 people were rescued and one girl died: NDRF Commander Gaurav K Patel pic.twitter.com/inaiWzw30I
— ANI (@ANI) October 9, 2022