Delhi Burari Election News: मनोज तिवारी के बुराड़ी इलाकें में क्यों हार जाती है भाजपा? जानें इसका मुख्य कारण
Delhi Burari Election News: दिल्ली के बुराड़ी सीट पर सभी की निगाहें टिकी रहती हैं. इस सीट पर आप के विधायक संजीव झा लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं
Delhi Burari Election News: दिल्ली लोकसभा चुनाव में बीजेपी भले सातों सीटें जीत जाती है लेकिन विधानसभा में उसे करारी हार का सामना करना पड़ता है. मनोज तिवारी के संसदीय क्षेत्र उत्तर पश्चिमी लोकसभा में पड़ने वाले बुराड़ी विधानसभा सीट पर भी यही देखने को मिलता है. इस सीट पर संजीव झा बड़े अंतर से जीतते आ रहे हैं
पूर्वांचल बहुल है बुराड़ी सीट
बुराड़ी में पूर्वांचल वोटर्स लगभग 30% के करीब है. इस सीट पर बिहारियों की संख्या सबसे अधिक है और सांसद मनोज तिवारी भी बिहार से हैं और आप विधायक संजीव झा भी बिहारी है. दिल्ली में पिछले तीन चुनावों में यह सीट आप के खाते में है. पिछले चुनाव में इस सीट पर जेडीयू लड़ी थी जिसे करारी हार का सामना करना पड़ा था.
Also Read.. AAP: मुस्लिम मत छिटकने के डर से नरेश यादव चुनावी मैदान से हटे
आप विधायक संजीव झा का है अच्छा प्रभाव
आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा का इस इलाके में अच्छा प्रभाव है. आप सरकार के योजनाओं को जमीन पर लाने और साथ ही इलाके में लगातार उनकी भागीदारी उनके लोकप्रियता को बढ़ाता है. बात दें संजीव झा बिहार के रहने वालें है और इस इलाके में बिहारियों की संख्या काफी है. संजीव झा को अरविंद केजरीवाल का करीबी माना जाता है.
उत्तर पश्चिमी लोकसभा से सांसद हैं मनोज तिवारी
दिल्ली के सातों लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. मनोज तिवारी मौजूद समय में तीन बार से दिल्ली के उत्तर पश्चिमी लोकसभा से सांसद है। पिछले तीन बार से वो बड़े अंतर से जीतते आ रहे हैं. भोजपुरी बोलने वालों की संख्या अधिक है. ऐसे में बार बार जीत हासिल होने के बावजुद बीजेपी इस इलाके में विधानसभा की सीटें नहीं जीत पा रही है.
Also Read.. AAP: भाजपा का डर दिखा पूर्वांचली मतदाता साधने में जुटे केजरीवाल