Delhi Cantt Case : बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयी सामने, पीड़ित परिवार से मिले राहुल- केजरीवाल
Delhi Cantt Case 9yr old Minor girl gang-raped दिल्ली कैंट 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसे जिंदा जला दिया गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की. पीड़ित परिवार को उन्होंने दस लाख रुपये की आर्थिम मदद
* 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
* पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयी सामने
* अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी ने परिजनों से की मुलाकात
9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसे जिंदा जला दिया गया. बच्ची श्मशान घाट पानी लेने गयी थी. जहां चार लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात की. परिजनों कोउन्होंने दस लाख रुपये की आर्थिक मदद की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया .
पुलिस मामले में निष्पक्षता से जांच का दावा कर रही है दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात की है. उन्होंने कहा, जबतक न्याय नहीं मिल जाता मैं परिजनों के साथ खड़ा हूं.
Also Read: Assam Mizoram Border Dispute : कैसे सुलझेगा विवाद, गुरुवार को होगी अहम मुलाकात
बच्ची की मौत का कारण नहीं पता लगे डॉक्टर
Y'day, postmortem was done on her remaining body parts. Informally, the board of doctors said they can't reach any conclusion about the cause of death. We'll handover the mortal remains soon to family for last rites: DCP South-West on alleged rape-murder of minor girl in Delhi pic.twitter.com/peYDARFdSG
— ANI (@ANI) August 4, 2021
डीसीपी प्रतास सिंह ने बताया, बच्ची को जलाने की कोशिश के बाद, जो हिस्से बचे रह गये उसका पोस्टमार्टम किया गया. इसमें कई डॉक्टर शामिल थे. डॉक्टरों की पूरी टीम मौत के कारणों का पता नहीं लगा सकी. हम उसके शरीर को उसके परिजनों को सौंप रहे हैं.
उन्होंने कहा, हमने मुख्य आरोपी के घर से सबूत जमा किये हैं. बच्ची के शरीर से भी अहम सबूत इकट्ठा कर लिये गये हैं . एफएसएल टीम ने भी इस मामले में जांच की है, रिपोर्ट का हम इतंजार कर रहे हैं. जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. हम आरोपियों की रिमांड की प्रक्रिया की तरफ बढ़ रहे हैं.
I met her parents. Her loss can't be compensated for but Delhi govt will provide them Rs 10 Lakhs ex-gratia. We'll order magisterial inquiry & appoint top lawyers so that culprits get strict punishment: Delhi CM after meeting parents of minor girl who was allegedly raped-murdered pic.twitter.com/UazyOop2kG
— ANI (@ANI) August 4, 2021
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया. इस मामले की गंभीरता के साथ जांच हो और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए टॉप के वकील की नियुक्ति करेगी.
राहुल गांधी ने की मुलाकात बोले, मैं परिजनों के साथ
इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज हैं. लोगों में नाराजगी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीड़ित बच्ची के परिजनों से मुलाकात की है. उन्होंने कहा, मैंने परिवार वालों से बातचीत की है. हमें सिर्फ न्याय चाहिए और कुछ नहीं.
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1422779132249788416
राहुल गांधी ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, उनके परिजनों की शिकायत है कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है.हम उनकी मदद करेंगे. मैं उनके साथ खड़ा हूं जबतक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता.
क्या है पूरा मामला
दिल्ली में 9 साल की बच्ची के साथ चार लोगों ने गैंगरेप किया. रेप के बाद उसे जलाने की कोशिश की गयी. पूरा शरीर जल गया बच्ची के शरीर का कुछ हिस्सा ही सुरक्षित बचा है जिसमें सिर और पैर का ज्यादातर शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में आरोपी-राधेश्याम (पंडित), कुलदीप कुमार, लक्ष्मी नारायण और मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार किया है.
Also Read: Covid 3rd wave : बढ़ रहा है कोरोना वायरस, कितनी खतरनाक होगी तीसरी लहर ?
पंडित जी ने कहा, बात यही खत्म कर देते हैं
पिता ने बताया रविवार की शाम 5.30 बजे श्मशान घाट से पानी लेने उनकी बच्ची गयी थी. वह देर तक नहीं लौटी, पंडित जी ने कुछ लोगों को घर भेजा. बताया कि मेरी बेटी की मौत हो गयी. पुलिस को बुलाने की जरूरत नहीं है. इतना कहकर, उन्होंने वहीं अंतिम संस्कार कर दिया. हम मना करते रहे, चीखते रहे लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी. जब हमारी आवाज सुनकर भीड़ बढ़ने लगी, तो पंडित जी ने कहा, बात यहीं खत्म कर देते हैं हमसे गलती हुई है.