अरविंद केजरीवाल को नहीं है कोरोना, टेस्ट रिपोर्ट आया निगेटिव
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने COVID-19 की मंगलवार को जांच कराई. जांच रिपोर्ट में उनका रिपोर्ट निगेटिव आया है. मालूम हो गले में खराश और बुखार होने के बाद उन्होंने स्वयं को पृथक कर लिया था. बताया जा रहा है कि केजरीवाल अभी कुछ दिनों तक घर पर ही आराम करेंगे.
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने COVID-19 की मंगलवार को जांच कराई. जांच रिपोर्ट में उनका रिपोर्ट निगेटिव आया है. मालूम हो गले में खराश और बुखार होने के बाद उन्होंने स्वयं को पृथक कर लिया था. बताया जा रहा है कि केजरीवाल अभी कुछ दिनों तक घर पर ही आराम करेंगे.
अधिकारियों ने बताया था कि 51 वर्षीय मुख्यमंत्री मधुमेह से भी पीड़ित हैं और वह रविवार दोपहर से ही अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में बताया था कि, चूंकि मुख्यमंत्री अस्वस्थ हैं, उन्होंने खुद को पृथक कर लिया है. उन्हें खांसी है और गले में खराश है. वह खुद की मंगलवार को कोविड-19 की जांच कराएंगे.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal tests negative for #COVID19 pic.twitter.com/mVeSpEcMtO
— ANI (@ANI) June 9, 2020
Also Read: संबित पात्रा ने कोरोना को हराया, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, बोले – पूरी तरह ठीक होने में लगेगा समय
इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि केजरीवाल को हल्का बुखार भी हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह में मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक आवास पर एक कैबिनेट बैठक की थी जिसमें सिसोदिया, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सहित कई मंत्रियों ने हिस्सा लिया था. बैठक में मुख्य सचिव विजय देव भी मौजूद थे. कैबिनेट बैठक के बाद केजरीवाल ने अपने सभी आधिकारिक कार्यक्रम रद्द कर दिये थे.
मुख्यमंत्री पिछले दो महीने से अपनी अधिकतर बैठकें अपने घर से ही वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कर रहे थे, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण बैठकों के लिए दिल्ली के उप राज्यपाल कार्यालय जाते रहे हैं. दो जून को केजरीवाल और सिसोदिया उपराज्यपाल कार्यालय में एक बैठक में शामिल हुए थे जहां अभी तक कोविड-19 के 13 मामले सामने आ चुके हैं.
Also Read: ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के करीब 29 हजार मामले हैं जो कि महाराष्ट्र (85,975), और तमिलनाडु (30,152) के बाद तीसरा सबसे अधिक है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऐसे मरीजों की संख्या 17,125 है जिनका अभी इलाज चल रहा है जबकि अभी तक 10,999 लोग ठीक हो चुके हैं.
सभी दलों के नेताओं ने की थी केजरीवाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना
दलगत राजनीति से उपर उठकर सोमवार को नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी. आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सात जून की दोपहर बाद गले में दर्द और बुखार की शिकायत की. डॉक्टर की सलाह पर वह खुद ही घर में पृथक-वास में रह रहे हैं. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने भी कहा था कि यह खबर सुनने के बाद उन्होंने केजरीवाल का हाल-चाल जानने के लिए उन्हें फोन किया और ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
posted by – arbind kumar mishra