उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, 18 साल से अधिक उम्र की महिला को हर महीने मिलेंगे हजार रुपये
Delhi CM Arvind Kejriwal in Uttarakhand उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को काशीपुर में कहा कि उत्तराखंड में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनी, तो महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये मिलेंगे.
Delhi CM Arvind Kejriwal in Uttarakhand उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को काशीपुर में कहा कि उत्तराखंड में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनी, तो महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये मिलेंगे.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं नेता नहीं हूं, मुझे नहीं पता कि राजनीति कैसे करनी है. हम सिर्फ काम करना जानते हैं. उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में लोगों को 10 लाख नौकरियां दी हैं और यहां भी देंगे. अरविंद केरजीवाल ने कहा कि हम राज्य में 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला के खाते में प्रति माह 1,000 रुपए जमा कराए जाएंगे.
I'm not a leader, I don't know how to do politics. We only know how to work. We've given 10 lakh jobs to people in Delhi & will give you here also. We will give every woman of the state, who is above 18 years of age, Rs 1000 per month: Delhi CM Arvind Kejriwal in Uttarakhand pic.twitter.com/ozsS1Q0sn7
— ANI (@ANI) December 14, 2021
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 11,000 करोड़ हर साल नेता और अफसर खा जाते हैं. बुजुर्गों, बेरोजगारों और महिलाओं को देने के लिए मैंने जो ऐलान किया है, उसके लिए केवल 3,500 करोड़ रुपए चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के एक महीने के अंदर काशीपुर, रानीखेत, डीडीहाट, रुड़की, यमुनोत्री और कोटद्वार को जिला बना देंगे.