Loading election data...

Delhi कोचिंग हादसे मामले की मजिस्ट्रेट जांच में MCD पर अवैध गतिविधि का आरोप

Delhi Coaching Center Accident :दिल्ली कोचिंग हादसे मामले की मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट में दिल्ली नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगा है.

By Aman Kumar Pandey | August 8, 2024 11:18 AM

Delhi Coaching Center Accident: दिल्ली स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे 3 अभ्यर्थियों की मौत हो गई. इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच में पता चला है कि दिल्ली नगर निगम (MCD) और अग्निशमन विभाग ने कई कानूनों का उल्लंघन किया है.

Also Read:Bangladesh Protests: बांग्लादेश में हिंदुओं को कितनी बार बनाया गया निशाना? आंकड़ों पर डालें एक नजर

राजस्व मंत्री को बुधवार 7 अगस्त को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘‘ राव आईएएस स्टडी सर्किल’ के मालिक और प्रबंधन भी छात्रों के जीवन की परवाह किए बिना ‘बेसमेंट’ का खतरनाक तरीके से दुरुपयोग कर आपराधिक लापरवाही के लिए जिम्मेदार हैं.’’

दिल्ली कोचिंग हादसे में 3 छात्रों की हुई थी मौत

27 जुलाई को भारी बारिश के बाद दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में स्थित इस कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण सिविल सेवा के तीन आकांक्षियों-उत्तर प्रदेश की श्रेया यादव (25), तेलंगाना की तान्या सोनी (25) और केरल के नेविन डेल्विन की डूबने से मौत हो गई थी.

Also Read:Waqf Board Amendment Bill: कुछ देर में लोकसभा में पेश किया जाएगा वक्फ एक्ट संशोधन बिल, ये होंगे बड़े बदलाव

मजिस्ट्रेट जांच में खुलासा

जिला मजिस्ट्रेट की जांच से पता चला कि जिस इमारत में कोचिंग सेंटर संचालित किया जा रहा था, उसके पास कार्यालय/व्यावसायिक उपयोग की अनुमति थी. इसके लिए आग संबंधी किसी अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की आवश्यकता नहीं थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि, इसके लिए अग्निशमन विभाग के अनापत्ति प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी. क्योंकि इसका उपयोग शैक्षणिक कार्यों के लिए किया जा रहा था और इसकी ऊंचाई 9 मीटर से अधिक थी.

Also Read:आरबीआई ने लगातार नौवीं बार ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार

MCD ने अपनी गलती छिपाई

रिपोर्ट में दिल्ली MCD पर कोचिंग सेंटर की इमारत के सामने सड़क के दोनों किनारों पर नालियों से गाद निकालने में अपनी विफलता को छिपाने के लिए. अपनी जिम्मेदारी दूसरों पर डालने. अपना पल्ला झाड़ने का आरोप लगाया गया है. इस रिपोर्ट में एमसीडी द्वारा दोषियों की पहचान करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए एक विस्तृत जांच कराने की सिफारिश की गयी है.

Next Article

Exit mobile version