दिल्ली में 65 फीसद मरीज 45 साल से कम उम्र के, बोले सीएम- जरूरी हो तभी अस्पताल आयें
दिल्ली में किन - किन चीजों पर पाबंदी होगी, बाहर निकलने से पहले लोगों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस पर उन्होंने अपनी बात रखी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने बाताय कि पिछले 24 घंटे में 10732 संक्रमण के मामले सामने आये हैं. दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर खतरनाक है आंकड़ा तेजी से आगे बढ़ रहा है और ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर क्या स्थिति है. सरकार नियंत्रण के लिए किस तरह की कोशिश कर रही है. इन सारे सवालों के जवाब आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि दिल्ली में 45 साल के कम उम्र के 65 फीसदी कोरोना संक्रमित हैं.
दिल्ली में किन – किन चीजों पर पाबंदी होगी, बाहर निकलने से पहले लोगों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस पर उन्होंने अपनी बात रखी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने बाताय कि पिछले 24 घंटे में 10732 संक्रमण के मामले सामने आये हैं. दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर खतरनाक है आंकड़ा तेजी से आगे बढ़ रहा है और ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं
कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति पर एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉंफ्रेंस | LIVE https://t.co/Yxau3n2XPk
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 11, 2021
सीएम केजरीवाल ने बताया दिल्ली सरकार मुख्य रूप से तीन स्तर पर काम कर रही है जिनमें सबसे पहला है कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना, हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि जबतक बहुत ज्यादा जरूरत ना हो घर से बाहर ना निकलें. किसी कार्यक्रम या सामाजिक आयोजन में शामिल होने से बचें. केजरीवाल ने कहा, सरकार को इन बातों को ध्यान में रखते हुए पाबंदियां लगानी पड़ी
Also Read: महाराष्ट्र में 15 दिनों के लॉकडाउन का हो सकता है फैसला, मंगलवार तक हो सकता है आधिकारिक ऐलान
हमारा दूसरा फोकस है अस्पताल औऱ इलाज को लेकर है. अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने वह एलएनजेपी अस्पताल का दौरा किया जिस तरह वहां स्वास्थ्य कर्मचारी काम कर रहे हैं उनके काम की तारीफ की जानी चाहिए. लोगों की सुविधा के लिए सरकार ने ऐप बनाया है जिसमें पता चलता है कि कहां पर इलाज के लिए बेड खाली हैं कहां नहीं. आपको अगर अस्पताल जाना है तो पहले इस ऐप का इस्तेमाल करके चेक कर लें.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपील की है कि लोगों को मन में यह रहता है कि सरकारी अस्पताल में अच्छा इलाज नहीं होता आप वहां भी जायें. यहां आपको सारी सुविधाएं मिलेंगी.
केजरीवाल ने कहा, अगर आप संक्रमित हो गये हैं औऱ आप लगता है कि आप अलग रहकर इस पर नियंत्रण हासिल कर सकते हैं तो एक कमरे में रहें औऱ अपनी सेहत का ध्यान रखें, अगर हालात गंभीर है और आपको सांस लेने में परेशानी हो रही है या सेहत ज्यादा खराब तभी अस्पताल का रुख करें