Loading election data...

Coronavirus Latest Data: दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में आये 948 नये मामले, दो की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,33,372 हो गई है. वहीं, मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 26,597 पर पहुंच गया है.

By ArbindKumar Mishra | April 24, 2023 8:13 AM

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 948 संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं. जबकि कोरोना से दो लोगों की मौत भी हो गयी है.

दिल्ली में अब तक कोरोना से 20,33,372 लोग हुए संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,33,372 हो गई है. वहीं, मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 26,597 पर पहुंच गया है.

दिल्ली में संक्रमण दर 25.69 प्रतिशत

आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण दर 25.69 प्रतिशत दर्ज की गई है. वहीं, शहर में कोविड-19 के मरीजों के लिए अस्पतालों में उपलब्ध कुल 7,973 बिस्तरों में से फिलहाल 370 पर मरीज भर्ती हैं. इससे पहले, शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 1,515 नये मामले सामने आए थे और छह मरीजों की मौत हुई थी.

Also Read: Jharkhand Corona Updates: झारखंड के 19 जिलों तक फैला कोरोना, एक्टिव केस 309, रांची में सबसे अधिक मामले

देश में पिछले 24 घंटे में आये 10 हजार से अधिक नये मामले

भारत में रविवार को एक दिन में कोविड-19 के 10,112 नए मामले सामने आए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 67,806 हो गयी है. भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4.48 करोड़ (4,48,91,989) हो गयी है. संक्रमण से 29 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,329 हो गयी है। इन मृतकों में केरल द्वारा मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद जोड़े गए सात और मामले भी शामिल हैं.

7.03 फीसदी की दर से देश में आ रहे कोरोना के नये मामले

आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 7.03 फीसदी रही और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.43 प्रतिशत दर्ज की गयी. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.66 फीसदी है. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,92,854 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.18 फीसदी दर्ज की गयी.

Next Article

Exit mobile version