17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में कम टेस्टिंग के सवाल पर बोले सत्येंद्र जैन- हम ICMR की गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं कर सकते

देश की राजधानी दिल्ली (coronavirus in delhi) में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जब कम टेस्टिंग (covid 19 test) को लेकर स्वास्थ्‍य मंत्री सत्येंद्र जैन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मामले पूरे देश में भी हैं और दिल्ली में भी हैं.

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जब कम टेस्टिंग को लेकर स्वास्थ्‍य मंत्री सत्येंद्र जैन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मामले पूरे देश में भी हैं और दिल्ली में भी हैं. जहां कम मामले हैं थोड़े दिनों में उनका नंबर आएगा. दिल्ली कोरोना वायरस के मामलों में मुंबई से 10-12 दिन पीछे चल रही है. उन्होंने कहा कि आपको टेस्टिंग बढ़वानी है तो आइसीएमआर से कहिए कि अपनी गाइडलाइन बदल दे. आइसीएमआर की गाइडलाइन की हम अवहेलना नहीं कर सकते हैं, जो उन्होंने शर्तें लगा रखी हैं पूरे देश में उन्हीं के टेस्ट हो सकते हैं. आप आइसीएमआर से, केंद्र सरकार से कहिए कि उसको खोल दे जो भी चाहे जा कर टेस्ट करा ले.

कम टेस्टिंग को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग बढ़ाने के लिए इस समय सबसे जरूरी है कि आइसीएमआर की गाइडलाइन्स की जो बाध्यता है वो खत्म की जाए. मैंने स्वास्थ्य मंत्री जी को पत्र लिखकर गाइडलाइन्स बदलने की अपील की है. ताकि जिन भी लोगों को कोरोना होने की आशंका है वो सब अपना टेस्ट करवा सकें.

Also Read: कोरोना की चपेट में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ! घर के बाहर लगा कोरेंटिन का नोटिस

आगे संजय सिंह ने कहा कि सभी लैब्स को लाइसेंस और सभी राज्यों को टेस्टिंग किट्स केंद्र सरकार दे. जब तक लोगों को पता नहीं चलेगा कि वे संक्रमित हैं या नहीं वो इस बीमारी से बचने के लिए जरूरी चिकित्सीय उपचार नहीं लेंगे. इससे आने वाले समय में मृत्यु के आंकड़े बढ़ सकते हैं और स्थितियां भयावह हो सकती हैं.

आपको बता दें कि देश में महज 10 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दो लाख से बढ़कर तीन लाख के पार हो गए हैं. एक दिन में सर्वाधिक 11,458 मामले सामने आने से शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,08,993 हो गए हैं, वहीं संक्रमण से 386 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 8,884 हो गई है.

संक्रमण से हुई 386 मौत के मामलों में से दिल्ली में सबसे अधिक 129 और महाराष्ट्र में 127 लोगों की मौत हुई. दिल्ली में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और पहली बार शुक्रवार को दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें