कोर्ट ने गुजरात के संदेसरा बंधुओं को भगोड़ा घोषित किया, पीएनबी घोटाले से भी बड़ा है फ्रॉड

कोर्ट ने बैंक धोखाधड़ी के एक मामले में नितिन संदेसरा (Nitin Sandesara), चेतन सांडेसरा (Chetan Sandesara), दीप्ति चेतन संदेसरा (Dipti Chetan Sandesr) और हितेश कुमार पटेल (Hitesh kumar Patel) को आर्थिक भगोड़ा घोषित किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2020 5:39 PM

गुजरात स्थित स्टर्लिंग बायोटेक समूह के मालिक संदेसरा बंधुओं को बैंक कर्ज धोखाधड़ी मामले में कोर्ट आर्थिक भगोड़ा घोषित कर दिया है. दिल्ली की एक अदालत ने गुजरात स्थित फार्मा कंपनी से जुड़े कथित बैंक धोखाधड़ी के एक मामले में नितिन संदेसरा (Nitin Sandesara), चेतन सांडेसरा (Chetan Sandesara), दीप्ति चेतन संदेसरा (Dipti Chetan Sandesr) और हितेश कुमार पटेल (Hitesh kumar Patel) को आर्थिक भगोड़ा घोषित किया है.

बता दें कि गुजरात की फार्मा कंपनी एसबीएल के प्रमोटर नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा पर बैंकों का 5100 करोड़ रुपये का कर्ज़ न चुकाने का आरोप है. वहीं संदेसरा बंधुओं पर 14,500 करोड़ रुपए का फ्रॉड का भी आरोप है जो नीरव मोदी के पीएनबी घोटाले से भी बड़ा है, बता दें कि नीरव मोदी ने पीएनबी से 11,400 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की थी. गौरतलब है कि नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा के खिलाफ सीबीआई ने सबसे पहले अक्तूबर 2017 में 5,383 करोड़ रुपये के फ्रॉड का केस दर्ज किया था.

Also Read: Corona vaccine: देश में कोविड-19 वैक्‍सीन पोर्टल हुआ लांच, कौन से टीके का ट्रायल कहां तक पहुंचा मिलेगा हर अपडेट

गौरतलब है कि ईडी ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम की धारा चार के तहत नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा, दीप्ति संदेसरा और हितेश पटेल को भगोड़ा घोषित करने के लिये अदालत में याचिका दायर की थी. बता दें कि गुजरात की फार्मा कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक लिमिटेड के निदेशक संदेसरा बंधुओं ने पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से ज्यादा का फ्रॉड किया है.

Posted by : Rajat Kumar

Next Article

Exit mobile version