Amanatullah Khan Case: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमाननुल्लाह खान को कोर्ट ने बुधवार को पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया है. इससे पहले, दिल्ली वफ्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान को बीती रात करीब 12.30 बजे AIIMS से डिस्चार्ज कर दिया गया था. इसके बाद, आज शाम उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया.
बता दें कि अमानतुल्लाह खान ने मंगलवार को बेचैनी के साथ ही सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें बाड़ा हिंदूराव अस्पताल ले जाया गया. वहां, ईसीजी कराने के बाद स्वजन के अनुरोध पर उन्हें एम्स (Delhi AIIMS) रेफर किया गया था. दिल्ली वक्फ बोर्ड में अवैध तरीके से 32 कर्मचारियों की नियुक्ति करने और वेतन में धांधली करने के आरोप में अमानतुल्लाह खान को शुक्रवार को छापेमारी और पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था. छापेमारी में मिले सुबूतों के आधार पर पूछताछ के लिए उन्हें 4 दिन के लिए एसीबी ने रिमांड पर लिया था, जिसका मंगलवार को आखिरी दिन था.
Corruption case related to alleged misappropriation of Waqf Board funds | Delhi Court extends custody of AAP MLA Amanatullah Khan to 5 more days. He'll be produced before Court on Sept 26 pic.twitter.com/8fTQUK8udw
— ANI (@ANI) September 21, 2022
इधर, आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान के करीबी कौसर इमाम उर्फ लड्डन को तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बुधवार को यह जानकारी दी. बताया जाता है कि आम विधायक के व्यवसायी साझेदार कौसर इमाम उर्फ लड्डन के पास से करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी के कागजात मिले थे. ये करीब दस से ज्यादा प्रॉपर्टी थीं. सभी प्रॉपर्टी के जीपीए कागजात बने हुए हैं. ये प्रॉपर्टी जामिया नगर, बाटला हाउस व ओखला में है. इस प्रॉपर्टी के कागजात पर बेचने वालों के नाम तो है, मगर खरीददार के नाम नहीं हैं.