दूसरे धर्म के लड़के से शादी करने से नाराज था लड़की का परिवार, फिर कुछ हुआ ऐसा…

Delhi Inter Religious Marriage Arresting दिल्ली में एक युवक के दूसरे धर्म की युवती से शादी करना महंगा पड़ गया. दरअसल, शादी से नाराज युवती के भाई ने उसके पति पर बंदूक से हमला कर दिया. घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2021 4:46 PM
an image

Delhi Inter Religious Marriage Arresting दिल्ली में एक युवक के दूसरे धर्म की युवती से शादी करना महंगा पड़ गया. दरअसल, शादी से नाराज युवती के भाई ने उसके पति पर बंदूक से हमला कर दिया. घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

यह पूरा मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके का है. घायल शख्स का नाम देवा बताया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मॉडल टाउन में अंतर धार्मिक शादी को लेकर 26 वर्षीय एक युवक को उसके साले ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर कथित रूप से गोली मार दी. गोली लगने से घायल हुए देवा नाम के इस युवक का इलाज यहां के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में देवा एक जिम चलाता है. पुलिस की मानें, तो देवा पर जहांगीरपुर निवासी शाहनवाज उर्फ शहबाज एवं यूपी के बदायूं का रहने वाला उसका दोस्त हर्षित उर्फ ऋतिक ने हमला किया था. गोली लगने के बाद वह मॉडल टाउन में शालीमार पार्क के पास सड़क पर पड़ा था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल इजाल के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.

वहीं, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शाहनवाज, देवा का साला है और तथा हर्षित शाहनवाज का दोस्त है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया जा रहा है कि युवती का भाई शाहनवाज इस बात से नाराज था कि उसकी बहन ने परिवार की इच्छा के विरूद्ध दूसरे समुदाय के लड़के से शादी कर ली. जिसके बाद उसने साजिश रची और अपने दोस्त को बुला लिया.

अधिकारी के मुताबिक, दोनों ने देवा को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई. जांच में सामने आया कि शाहनवाज एवं ऋतिक ने देवा को गोली मार देने के बाद वहां से फरार हो गये. जानकारी के मुताबिक, करीब चार-पांच महीने पहले देवा एवं शाहनवाज की बहन ने शादी की थी. फिलहाल पुलिस ने हत्या के प्रयास तथा साझे इरादे से किया गया काम तथा हथियार कानून की संबंधित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने टीम बनाकर मामले में जांच शुरू की और घटना के 6 घंटे के अंदर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इस घटना में इस्तेमाल की गयी पिस्तौल एवं 5 गोलियां को बरामद किया गया है. दोनों जिस बाइक से पहुंचे थे, उसे भी बरामद कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है.

Also Read: उत्तराखंड के चकराता में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएम राहत कोष से दी जाएगी 2 लाख की मदद

Exit mobile version