Delhi Crime News दिल्ली पुलिस ने शनिवार को फर्जी जॉब कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. दिल्ली साइबर पुलिस स्टेशन, पूर्वी जिला ने इस मामले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी ईस्ट प्रियंका कश्यप ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फर्जी जॉब कॉल सेंटर मामले में आज 3 लोगों को गिरफ्तारी हुई है. वहीं, मौके से 8 मोबाइल फोन, 5 डेस्कटॉप, एक इंटरनेट राउटर, डेबिट कार्ड और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं.
इससे पहले नॉर्थ दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम थाना ने साइबर अपराध करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया था. इस दौरान उसके कई गुर्गों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उनके पास से दर्जनों एटीएम कार्ड, चेक बुक, आधार कार्ड के साथ एक गाड़ी भी बरामद की है. जामताड़ा जैसे वेब सीरीज की तर्ज पर इन आरोपियों ने दिल्ली और एनसीआर में ही दर्जनों लोगों को अपना शिकार बनाया था. हाल ही इन लोगों ने नॉर्थ दिल्ली में एक दंपति के खाते से 10 लाख रूपये केवाईसी के नाम पर उड़ा लिए थे.
Delhi | Cyber Police Station, East District busted a fake job call center; 3 arrested, 8 mobile phones, 5 desktops, one internet router, debit card, and other incriminating documents seized: DCP East Priyanka Kashyap
— ANI (@ANI) January 29, 2022
इन लोगों ने इस दंपति को पेटीएम केवाईसी के कराने के नाम पर उनके मोबाइल पर एनीडेस्क अप्लीकेशन लोड कराया. फिर, फोन हैक करते हुए उनके खाते से लगभग 10 लाख रुपए निकाल लिए. पीड़ित ने जब इसकी शिकायत पुलिस में की तो उत्तरी दिल्ली के सायबर थाने ने सभी अपराधियों को राजस्थान और झारखंड़ से गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से दर्जनो एटीएम कार्ड, आधार कार्ड चेक बुक और एक कार बरादमद हुई है.
Also Read: अगर आपके पास भी एक से अधिक बैंक में अकाउंट है, तो हो जाएं सावधान, झेलनी पड़ सकती है परेशानी