Loading election data...

दिल्ली से हरिद्वार का सफर सिर्फ 90 मिनट में, नितिन गडकरी का दावा- दिसंबर से शुरू होगा नया एक्सप्रेसवे

Delhi-Dehradun Expressway: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण इस साल दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा, जिसके बाद लोग दिल्ली से देहरादून सिर्फ 2 घंटों में, जबकि दिल्ली से हरिद्वार सिर्फ 90 मिनट में पहुंचेंगे.

By Samir Kumar | April 8, 2023 12:43 PM
an image

Delhi-Dehradun Delhi-Haridwar Expressway: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण इस साल दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा. यह एक्सप्रेसवे 212 किलोमीटर लंबा है और इसकी निर्माण लागत 12,000 करोड़ रुपये है.

दिल्ली से हरिद्वार सिर्फ 90 मिनट में

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 6 लेन वाली दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे नई परियोजना का 60-70 प्रतिशत निर्माण पूरा हो चुका है. नितिन गडकरी ने पांचवें अयोध्या पर्व को संबोधित करते हुए कहा, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण इस साल दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा, जिसके बाद लोग दिल्ली से देहरादून सिर्फ दो घंटों में जबकि दिल्ली से हरिद्वार सिर्फ 90 मिनट में पहुंचेंगे. केंद्रीय मंत्री ने बृहस्पतिवार को एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया था.

एक्सप्रेसवे को 4 खंडों में किया गया विभाजित

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, एक्सप्रेसवे को 4 खंडों में विभाजित किया गया है और इसे दिल्ली में अक्षरधाम के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (DMI) के शुरुआती बिंदु से शास्त्री पार्क, खजूरी खास, बागपत, शामली, सहारनपुर से उत्तराखंड में देहरादून तक बनाया जा रहा है. बयान के अनुसार, समूचे एक्सप्रेसवे के निर्माण में कई विशेष प्रावधान किए गए हैं, और इनमें गणेशपुर से देहरादून तक का मार्ग वन्यजीवों के लिए सुरक्षित किया गया है. बयान के अनुसार, इसमें 12 किलोमीटर की एलिवेटेड सड़क, छह पशु अंडरपास, दो हाथी अंडरपास, दो बड़े पुल तथा 13 छोटे पुलों का प्रावधान है.

Exit mobile version