नयी दिल्ली : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. एक ट्वीट में 48 वर्षीय आम आदमी पार्टी नेता ने कहा कि वह पृथकवास में हैं. उन्होंने ट्वीट में कहा, ”हल्के बुखार के बाद आज कोविड-19 जांच करायी, जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है .
मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है. फिलहाल बुखार या अन्य कोई परेशानी नहीं है, मैं पूरी तरह ठीक हूँ. आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा.” उन्होंने आज दिन में विधानसभा के एकदिवसीय सत्र में हिस्सा नहीं लिया था.
Also Read: दिल्ली में तीन विधायक कोरोना संक्रमित
दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र में सुरक्षा के लिहाज से विधायकों का कोरोना टेस्ट किया गया था. तीन विधायक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं इनमें गिरीश सोनी, प्रमिला टोकस और विशेश राव शामिल हैं. सिर्फ विधायक ही नहीं विधानसभा में काम कर रहे तीन कर्मचारी भी पॉजिटिव पाये गये हैं.
हल्का बुख़ार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट क़राया था जिसकी रिपोर्ट पोज़िटिव आई है. मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है.
फ़िलहाल बुख़ार या अन्य कोई परेशानी नहीं है मैं पूरी तरह ठीक हूँ. आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूँगा.— Manish Sisodia (@msisodia) September 14, 2020
दिल्ली विधानसभा में मानसून सत्र मात्र एक दिन का रखा गया. इस सत्र में भाग लेने के लिए सभी को कोरोना जांच रिपोर्ट दिखानी है. बृहस्पतिवार और शुक्रवार को विधानसभा से जुड़े लगभग 308 लोगों ने जांच कराई थी. इनमें से तीन विधायक और तीन कर्मचारी पॉजिटिव पाये गये. विधानसभा सत्र में भी कोविड प्रावधानों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak