नयी दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की तबीयत आज और बिगड़ गयी. उनके कार्यालय की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार मनीष सिसौदिया को कोरोना के साथ डेंगू भी हो गया है. डेंगे के कारण उनके ब्लड प्लेटलेट्स की संख्या में कमी आयी है. उन्हें मैक्स अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.
गौरतलब है कि मनीष सिसौदिया को कल सांस लेने में तकलीफ के बाद दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया गया था. उन्हें बुखार भी था और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. वे कोरोना पॉजिटिव हैं और पिछले एक सप्ताह से होम आइसोलेशन में थे. 14 सितंबर को उन्होंने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी.
Also Read: 15 साल बाद भी राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली का लाभ सभी कर्मचारियों को नहीं मिल पाया है : सीएजी
मनीष सिसौदिया ने ट्वीट किया था कि उन्हें बुखार होने के बाद उन्होंने टेस्ट कराया था जिसमें वे पॉजिटिव पाये गये थे. उन्होंने खुद को घर पर ही आइसोलेट किया था, लेकिन आज उन्हें सांस लेने में परेशानी महसूस होने लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया है.
Posted By : Rajneesh Anand