दिल्ली में हिंदू राव अस्पताल और नार्थ दिल्ली नगर निगम अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल खत्म हो गयी. एनडीएमसी के मेयर जय प्रकाश ने स्वास्थ्यकर्मियों को भरोसा दिया है कि उनका बकाये वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा.
Delhi: The doctors of Hindu Rao Hospital and other North Delhi Municipal Corporation-run facilities have called off their strike today
Jai Prakash, NDMC Mayor says, "The salaries of doctors, nurses, paramedical staff, technicians and ward boys have been paid till September." pic.twitter.com/JIa3GRHLf0
— ANI (@ANI) October 28, 2020
स्वास्थ्यकर्मी लंबे अरसे से हड़ताल पर थे. 22 अक्टूबर से ही दिल्ली के कई अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर चल रहे थे. रेजिडेंट डॉक्टर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मी वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं. स्वास्थ्यकर्मियों की नारजागी थी कि उन्हें 4 महीने से सैलरी नहीं मिली है . उनके के लिए रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना भी मुश्किल हो रहा है.
कौन- कौन अस्पताल थे हड़ताल पर
बीते कई दिनों से हिंदू राव अस्पताल, कस्तूरबा हॉस्टिपल सहित कई अन्य अस्पतालों के डॉक्टर्स हड़ताल पर थे . सभी डॉक्टर्स, डॉक्टर एसोसिएशन के बैनर तले बकाया सैलरी के भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से अस्पतालों में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Also Read: दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश त्यागी निलंबित
फंड नहीं होने के कारण हुई परेशानी
नगर निगम स्वास्थ्यकर्मियों के बकाया वेतन को लेकर यह कहता रहा कि उनके पास वेतन देने के लिए फंड नहीं है. दूसरी तरफ राज्य सरकार इस मामले पर नगर निगम पर ठिकरा फोड़ रही थी. कानून और संविधान के हिसाब से दिल्ली सरकार को निगम को जितना भुगतान करना चाहिए.पिछले कुछ सालों से दिल्ली के तीनों नगर निगमों को ग्रांट नहीं मिल रही. दिल्ली में सवा दो करोड़ जनसंख्या है, इसके हिसाब से करीब 1200 करोड़ रुपये हर साल के बनते हैं.
Posted By – Pankaj kumar pathak