Delhi Double Murder: भाई की जान बचाने के लिए बदमाशों से भिड़ी बहनें, गोली लगने से हुई मौत, पांच आरोपी गिरफ्तार

साउथवेस्ट दिल्ली के आर के पुरम इलाके में दो बहनों की हत्या के मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान आर के पुरम निवासी किशन उर्फ ​​चौधरी और गणेश स्वामी के रूप में हुई है.

By Agency | June 19, 2023 12:52 PM

Delhi Double Murder: दिल्ली के आरके पुरम के डॉ आंबेडकर बस्ती में कल दो बहनों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में खलबली मच गयी थी. गोली लगने पर दोनों महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान पिंकी और ज्योति के रूप में हुई. शुरूआती जांच से पता चला था कि यह मामला पैसों के लेन-देन का है और जो हमलावर घर पर आये थे वे इन दोनों बहनों के लिए नहीं बल्कि, उनके भाई ललित के लिए आये थे. हमलावरों और भाई के बीच बढ़ते विवाद को देख दोनों बहने बीच बचाव के लिए आयी जिस दौरान उन्हें गोली मार दी गयी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कल तीन आरोपियों को हिरासत में लिया था, जबकि आज भी दो अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

दोनों आरोपियों की हुई पहचान

साउथवेस्ट दिल्ली के आर के पुरम इलाके में दो बहनों की हत्या के मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आज इस बात की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान आर के पुरम निवासी किशन उर्फ ​​चौधरी (27) और गणेश स्वामी (39) के रूप में हुई है. उसने बताया कि इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हत्या के मुख्य आरोपी समेत तीन अन्य को कल गिरफ्तार किया गया था.


पहले भी पकड़े गए आरोपी

पुलिस के मुताबिक, बंदूकधारियों ने कल आर के पुरम की आंबेडकर बस्ती में पिंकी (30) और ज्योति (29) नाम की दो महिलाओं को कथित तौर पर गोली मार दी थी. गोली लगने से घायल दोनों महिलाओं को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला कि हमलावरों का पीड़िता के भाई ललित के साथ वित्तीय विवाद था. उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में कल अर्जुन, माइकल और देव नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. तीनों आदतन अपराधी और जुआरी हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version